बिरनी प्रखंड के बाराडीह पंचायत अंतर्गत पिपराडीह निवासी कलीम अंसारी व तुलसी तुरी के द्वारा वनभूमि की जमीन पर बना रहे घर को वन विभाग के टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई वन विभाग के रेंजर एसके रवि के नेतृत्व में किया गया. प्रभारी वनपाल सागर विश्वकर्मा ने बताया कि पिपराडीह वन भूमि पर गांव के ही उक्त लोग के द्वारा नया घर बनाये जाने की गुप्त सूचना मिला था. घर बना रहे गृहस्वामी को बनाने से रोका गया. लेकिन रोकने के बाद भी कार्य को जारी रखा. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बन रहा नया घर को ध्वस्त कर दिया गया है. पीड़ित गृहस्वामी ने कहा कि बिना नोटिस दिये वन विभाग ने घर को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया. ध्वस्त करने में वन विभाग टीम के अनु सोरेन, सुमित कुमार सिंह, श्रुति कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है