16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :दो दिन से बंद है पोर्टल, नहीं हो रही धान की खरीदारी

Giridih News :धान खरीदी केंद्र में चार जनवरी से धान की खरीदी बंद है. किसान पैक्स में धान बेचने को आतुर हैं, लेकिन पोर्टल बंद होने के कारण किसानों की धान की खरीदी नहीं हो रही है.

मिल की मनमानी से बुधुडीह क्रय केंद्र में जमा है एक हजार क्विंटल धानधान खरीदी केंद्र में चार जनवरी से धान की खरीदी बंद है. किसान पैक्स में धान बेचने को आतुर हैं, लेकिन पोर्टल बंद होने के कारण किसानों की धान की खरीदी बंद है. किसानी की उपज को उचित मूल्य पर खरीदारी कर उन्हें लाभान्वित करने के लिए प्रखंड के बुधुडीह समेत अन्य स्थानों पर धान क्रय केंद्र का उद्घाटन हुआ था. पहले फेज में बुधुडीह पैक्स से ही एक हजार क्विंटल धान क्रय कर मिल भेज दिया गया, लेकिन चावल मिल मालिकों की मनमानी के कारण पिछले चार जनवरी से किसानों का धान मिल में नहीं लिया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि धान क्रय का पोर्टल तक बंद कर दिया गया है, जिस कारण पैक्स में धान की खरीदी नहीं हो रही है. आलम यह है कि किसानों का धान सूख रहा है जिससे परेशान किसान औने-पौने दाम पर दलाल बिचौलियों के पास अपना धान बेच रहे हैं.

बुधुडीह पैक्स को 30 हजार क्विंटल खरीदारी का लक्ष्य

बता दें कि बुधूडीह पैक्स में 30 हजार क्विंटल धान की खरीदी का लक्ष्य है. अभी तक दो हजार क्विंटल धान की खरीदारी पैक्स में हुई है. मिल मालिकों ने एक हजार क्विंटल धान का उठाव पैक्स से किया है. मिल मालिकों द्वारा धान का उठाव नहीं किए जाने तथा पोर्टल बंद रहने से विगत 15 दिनों से पैक्स में धान की खरीदारी नहीं की जा रही है. मिल मालिकों की मनमानी व विभागीय नियमों से तंग आकर किसान अपने धान को बिचौलियों के हाथ बेच रहे हैं. बुधुडीह पैक्स प्रबंधक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि अभी तक करीब 32 किसानों से दो हजार क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. मिल मालिक विभागीय पेच के कारण धान का उठाव नहीं कर रहे हैं. अभी तक महज एक हजार क्विंटल धान का उठाव हुआ है जबकि करीब एक हजार क्विंटल धान गोदाम में पड़ा हुआ है. विगत 15 दिनों से पोर्टल बंद रहने के कारण भी किसानों के धान की खरीदारी नहीं हो रही है.

विभाग को किया जाएगा पत्राचार : एमओ

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नीलेश कुमार ने कहा कि पोर्टल बंद है. इसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार कर किसानों से धान की खरीदारी की पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें