सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस मधवाडीह पहुंची और सभी को कब्जे में कर थाना ले गयी. बताया जाता है कि मधवाडीह निवासी हेमलाल यादव की बकरी सड़क किनारे चर रही थी. इस दौरान एक ऑटो वहां रुकी. ऑटो से एक व्यक्ति उतरा और सड़क किनारे चर रही बकरी को हरा चारा दिखाकर पकड़ लिया और ऑटो में लोड कर दिया. नजर पड़ने पर स्थानीय लोगों ने हो हल्ला किया. इसके बाद ऑटो में सवार दो पुरुष व दो महिला अन्य वाहन से फरार हो गये. जबकि बकरी लोड ऑटो व चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
मौका देखकर बकरियों की करते हैं चोरी : आरोपी
पकड़े गये ऑटो चालक ने अपना नाम महेश यादव बताया. बताया कि वे जसीडीह से अन्य लोगों के साथ क्षेत्र में निकले हैं और मौका देखकर बकरियों की चोरी करते हैं. बताया कि ऑटो में लोड चार बकरियों को अन्य स्थानो से चोरी की है. चोरी की बात कबूलने के बाद मुखिया ने इसकी जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दी. पुलिस ऑटो चालक व चार बकरियों को कब्जे में कर पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है