24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: लूटकांड मामले में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटे गये जेवरात बरामद

Giridih News: लूट की घटना का मास्टरमाइंड सहित दो अपराधी अब भी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी.

Giridih News: देवरी थाना कांड संख्या 65/24 के तहत देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह में मां डिजिटल स्टूडियो, वस्त्रालय सह शृंगार स्टोर व घर में हुए लूटकांड के मामले में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट के जेवरात, चांदी के पायल, अंगूठी, बलिया, सोने का नथिया, व मोती का एक माला और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को देवरी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी पुष्टि की.

बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ होने से मिला सुराग :

डीएसपी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हीरोडीह थाना की पुलिस के द्वारा कांड सख्या 131/ 24 के तहत बाइक चोर गिरोह का उदभेदन किया गया था. इसमे चोरी की बाइक के साथ अपराधियों को पकड़ा गया था. पकड़े गए आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुलसी कुमार दास से हुई पूछताछ में पुलिस को जलखरियोडीह में हुई लूट का सुराग मिला. इसके बाद गावां अंचल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर लूट की घटना में शामिल तीन अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ गांव के राजू कुमार दास, कोगड़ी गांव के राजेश दास उर्फ नेपाली व जमुआ थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़ गांव छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. लूट की इस घटना का मास्टरमाइंड सहित दो अपराधी अब भी फरार है, दोनो फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है.

अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर रिशु कुमार सिन्हा, आरक्षी संतोष यादव, भागीरथ महतो, जितेंद्र ठाकुर, विष्णु कापरी आदि शामिल थे. पकड़े गए अपराधियों में छोटू सिंह सहित अन्य अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. छोटू सिंह के विरुद्ध पाकुड़ जिला के रद्दीपुर थाना में कांड संख्या 166/01, दुमका जिला के हंसडीहा थाना कांड संख्या 130/2000, व गिरिडीह जिला देवरी थाना कांड संख्या 178/18, 195/18, 91/19, जमुआ थाना में कांड संख्या 142/2004, 19/19,332/22 सहित कई अन्य थाना में मुकदमा दर्ज है. अपराधी छोटू सिंह एक बार देवरी थाना में पुलिस को चकमा देकर हाजत से फरार हो गया था.

घर के सदस्यों को बंधक बनाकर लूट ली थी संपति :

विदित हो कि बीते 31 जुलाई 2024 को जलखरियोडीह मोड़ में संचालित मां डिजिटल स्टूडियो, वस्त्रालय,शृंगार एवं शू स्टोर नामक दुकान व घर से पांच लाख की संपत्ति लूट ली गई थी. अपराधियों ने घर के जागे हुए सभी सदस्यों को बंधक बनाकर घर के कमरे की बक्सा में रखा हुआ सोने की अंगूठी, चेन, मांगटीका, मंगलसूत्र व चांदी का पायल, एवं दुकान में रखा पचास पीस साड़ी, पचास पीस जीन्स, इलेक्ट्रॉनिक समान व मनिहारी आइटम व पचीस हजार रुपये नगद राशि लूट लिया था. लूटपाट के दरम्यान दुकान के मालिक सह गृहस्वामी छोटन कुमार राणा ग्राम बजगुन्दा मिस्त्री टोला के साथ मारपीट की गयी थी. मारपीट में छोटन घायल हो गया था. इस घटना ने देवरी थाना में कांड संख्या 65/24 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें