16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :कट्टा के साथ दो गिरफ्तार, चार फरार

Giridih News :जमुआ पुलिस ने कट्टा के साथ दो युवकों बुधवार की रात पकड़ा. वहीं, चार युवक भागने में सफल रहे.

जमुआ थाना क्षेत्र चुंगलो से दो बाइक से छह युवक पहुंचे थे रांगामाटीजमुआ पुलिस को बुधवार रात को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुवार को खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जमुआ थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि बुधवार की रात जमुआ थाना क्षेत्र के रांगामाटी के इंद्रदेव कुमार वर्मा ने जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को सूचना दी कि उनके घर पर आधा दर्जन लोग उसके छोटे भाई मणिलाल वर्मा पर मारने की नीयत से हमला कर दिया है. ग्रामीणों से लगातार फोन पर इस तरह की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सदल-बल रांगामाटी गांव पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से चुंगलो के दो युवकों रितेश पांडेय (19) व अनिमेष पांडेय (20) को पकड़ लिया. उनके पास से एक देशी कट्टा भी मिला. पुलिस को दो बाइक संख्या जेएच 11 एजे 8531 व जेएच11सी 6528 भी बरामद किया. पुलिस ने युवकों से पूछताछ भी की गयी.

आरोपी भेजे गये जेल

गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि चुंगलो गांव के अनिल मंडल का पुत्र सचिन मंडल, नीरज मंडल व आकाश मंडल तथा प्रकाश मंडल का पुत्र आयुष मंडल ने उन्हें यह कह कर बुलाया था की रांगामाटी चलना है. वहां किसी मामले पर बात करनी है. हमलोग उनकी बात पर मणिलाल वर्मा के घर पहुंच गये. इस दौरान दोनों में बातचीत होने लगी. इसी क्रम में नीरज मंडल ने देशी कट्टा निकाल लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. जमुआ थाना प्रभारी ने इंद्रदेव वर्मा के आवेदन के आधार पर जमुआ थाना में कांड (संख्या 03/2025) अंकित किया. बताया कि दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों में वे गश्ती अभियान तेज करने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. चौक-चौराहों पर एक साथ चार-पांच युवकों की टोली दिखे तो उन पर पैनी नजर रखें. कहा कि आजकल कई होटलों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देर रात तक लगा रहता है. थानेदार होटल संचालक को हिदायत दें कि अधिक रात को कोई आता है, दो इसकी सूचना सूचना स्थानीय पुलिस को देने से परहेज नहीं करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें