12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: पीरटांड़ के ग्रामीण इलाकों में भी सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां : सुदिव्य

Giridih News: गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने द्वारा मंगलवार को कुल पांच सड़कों का शिलान्यास किया गया जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. बता दें कि पीरटांड़ के विभिन्न इलाकों में इन दिनों लगातार सड़कों का निर्माण हो रहा है. जबकि विगत एक माह में कई सड़कों का शिलान्यास भी किया गया है.

पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज, नावाडीह व चिलगा को आपस में जोड़ने वाले कुल पांच सड़कों के शिलान्यास के बाद लोगों ने विधायक के प्रति आभार जताया है. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने द्वारा मंगलवार को कुल पांच सड़कों का शिलान्यास किया गया जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. बता दें कि पीरटांड़ के विभिन्न इलाकों में इन दिनों लगातार सड़कों का निर्माण हो रहा है. जबकि विगत एक माह में कई सड़कों का शिलान्यास भी किया गया है. मंगलवार को आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा पालगंज एपीएससी से नारायणपुर मोड़ भाया करपरदारडीह बजरंगबली मंदिर तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य, पालगंज बढ़ई टोला से कोयवाटांड़ तक पथ निर्माण कार्य, नावाडीह मेन रोड से पालगंज सीमा तक पथ निर्माण कार्य, करमाटांड़ मेन रोड से पंदनाटांड़ काली मण्डा तक पथ निर्माण कार्य, लक्षणपुर मेन रोड से पथलजोर मेन रोड तक पथ निर्माण कार्य एवं करंदो स्कूल से गोलाडाबर तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि अब वह दिन आ गया है जहां पीरटांड़ के सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों के गलियों में सरपट गाड़ियां दौड़ेंगी. सुदूर से सुदूर इलाकों में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. एक पंचायत को दूसरे पंचायतों को जोड़ा जा रहा है. चाहे पुल निर्माण के माध्यम से हो या सड़क निर्माण के माध्यम से हो. लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में पीरटांड़ का विकास तेजी से हो रहा है. लगातार योजनांए धरातल पर दिखाई दे रही है. मौके पर युवराज महतो, बिरजु मरांडी, सुंदर किस्कू, बिरजु साहू, संजय मरांडी, अम्बिका राय, नीलकंठ महतो, प्रसादी महतो, बड़कू मुर्मू, विद्याभूषण मिश्रा, दिलीप तुरी, दिनेश रजवार, दिनेश तुरी, कर्मवीर पंडा, राहुल दास, योगेंद्र तिवारी, रामकृपाल सिंह, रवि सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें