17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :बारीडीही में बनी 11 करोड़ की टंकी से दो वर्षों में नहीं मिल रहा पानी

Giridih News :बिरनी प्रखंड की बाराडीह पंचायत में 11 करोड़ 29 लाख की लागत से बनी पानी टंकी से दो वर्षों से जलापूर्ति बंद है. इससे बाराडीह व मंझलाडीह पंचायत के ग्रामीण परेशान हैं.

ग्रामीणों ने बीडीओ से की बंद पड़ी पानी टंकी को चालू कराने की मांग बिरनी प्रखंड की बाराडीह पंचायत में 11 करोड़ 29 लाख की लागत से बनी पानी टंकी से दो वर्षों से जलापूर्ति बंद है. इससे बाराडीह व मंझलाडीह पंचायत के ग्रामीण परेशान हैं. गर्मी के दौरान पानी की समस्या से लोगों अभी से चिंतित हैं. इसको देखते हुए ग्रामीणों ने बीडीओ फणीश्वर रजवार को आवेदन देकर पानी टंकी को अविलंब चालू कराने की मांग की है. कहा है कि चालू नहीं होने पर 23 फरवरी से बाराडीह स्थित नावाघाट में बनी पानी टंकी के बाहर मंझलाडीह व बाराडीह के ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. आजसू नेता बबलू यादव ने बताया कि बाराडीह में बनी टंकी दो वर्षों से पूरी तरह बंद है. पानी टंकी बनने के बाद मंझलाडीह व बाराडीह पंचायत के 18 सौ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है. पंचायत के कई जगहों पर पाइपलाइन बिछायी ही नहीं गयी है, तो कई जगहों पर अभी तक पानी ही नहीं पहुंचा है. विभागीय अधिकारियों से लिखित शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं हुई है. गर्मी शुरू होने से पहले ही उक्त दोनों पंचायत में पानी की समस्या बढ़ गयी है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. आवेदन देने वालों में आजसू के प्रखंड उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, अशोक कुशवाहा, टेकलाल यादव, अशोक यादव, संतोष दास, दीपक गुप्ता, बबलू दास, महेश राय आदि शामिल थे. क्या कहते हैं बीडीओ : बीडीओ ने कहा कि आवेदन के आधार पर विभाग को पत्र भेजा जायेगा. जल्द ही पानी टंकी से पानी की सप्लाई शुरू करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें