झारखंडधाम. जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमलजी के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रखंड के कर्मियों ने बुधवार को नल जल योजना का भौतिक सत्यापन किया. इसमें अनियमितता की जांच-पड़ताल कर जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया जाएगा. तारा पंचायत व धुरगड़गी पंचायत के कई गांवों में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन लगायी गयी. इसमें डीप बोरिंग, स्ट्रक्चर, पानी टंकी और नल में भारी गड़बड़ी हुई है. वहीं जांच करने वाले हल्का कर्मचारी दीपक कुमार व अमरजीत साहू ने कहा कि तारा पंचायत के अधिकांश गांवों में लगी पानी टंकी में भारी गड़बड़ी हुई है. बहुत ऐसे स्थान पर लगे स्ट्रक्चर में टंकी तक नहीं लगी है. बहुत ऐसे गांव में पाइप लाइन का कार्य अधूरा पड़ा है. कुछ ऐसे स्थानों पर पानी टंकी बंद है. कुछ तकनीकि गड़बड़ी होने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है. कुछ ऐसे स्थान पर लगे हुए हैं. इससे ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. विभाग से इसकी शिकायत कई बार की गयी लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसका खामियाजा आम ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है. उन्हें पीने के लिए एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है. स्थानीय मुखिया शकुंतला देवी ने कहा कि नल जल योजन में भारी गड़बड़ी हुई है. इनकी जांच पड़ताल कर सुधार करने की आवश्यकता है. मुखिया झरी महतो ने कहा कि धुरगड़गी पंचायत के कुछ गांवों में पानी की समस्या है और पानी टंकी बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है