13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 133 गड्ढे में तब्दील, खतरे को दे रहा आमंत्रण

कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना

मेहरमा पिरोजपुर बायपास के गंगा बटेश्वर पंप नहर के पुल से सिदो-कान्हू के बीच सड़क बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है. गड्ढे में बारिश का पानी जमा होने के कारण प्रत्येक दिन आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे कई मोटरसाइकिल चालक गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं. बता दें कि यह सड़क एनएच 133 में पड़ता है. इस सड़क का निर्माण करीब तीन वर्ष पूर्व कराया गया था. सड़क के निर्माण के बाद इस सड़क से सैकड़ों बड़ी व छोटी गाड़ियों का आवागमन प्रत्येक दिन होता है. मगर कुछ महीनों से सड़क की स्थिति इतना खराब हो गया है कि लोगों का गाड़ियों से चलना तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. खासकर दो जगह इतना बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया है कि प्रत्येक दिन दर्जनों मोटरसाइकिल चालक गिरकर चोटिल होते हैं. बताते चलें कि मुख्य मार्ग होने यह मुख्य मार्ग होने के कारण प्रत्येक दिन बड़े-बड़े नेता व पदाधिकारी का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है. मगर किसी का भी ध्यान इस दिशा में नहीं पड़ता. ग्रामीण दीपक कुमार, अनुज पासवान, शंकर यादव, बसिष्ट कुमार, अजय सिंह, मनीष कुमार, बिट्टू झा आदि ने बताया कि कुछ महीने पूर्व सड़क की स्थिति इतनी खराब नहीं थी. घोरीचक से बाराहाट बनाने वाले बाबा कंस्ट्रक्शन के द्वारा जब सड़क का निर्माण कराया जा रहा था तो मुख्य मार्ग के बगल में ही सड़क निर्माण कार्य के लिए अपने सामग्री को रखा था. जिसके कारण प्रत्येक दिन दर्जनों हाइवा गाड़ी से अपने सामग्री को लाता ले जाता था. जिसके कारण और भी ज्यादा सड़क खराब हो गया. ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व वरीय पदाधिकारी से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है ताकि किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें