पंचायत सचिवों की हड़ताल गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. पंचायत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत में कई कल्याणकारी योजना ठप हो गयी है, जिसमें अबुआ आवास योजना से लेकर सरकार की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां योजना, पेंशन योजना, जन्म मरण प्रमाण पत्र आदि कल्याणकारी कामकाज प्रभावित हो गया है. इसके अलावा आज से पूरे जिले में पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जबकि इसके पहले पंचायत में रोजगार सेवक से लेकर मुखिया तक हड़ताल में हैं. हड़ताल पर पंचायत सचिवों के चले जाने से कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया है. ऐसे में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का क्या हश्र हो गया, यह भी किसी से छिपा नहीं है. इसको लेकर जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि उनके मूल ग्रेड वेतन को 24 सौ रुपये नहीं किया गया है, न हीं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया हे. इस मांग को लेकर ही उनकी लड़ाई लड़ी जा रही है. बताया कि बीते 14 सालों से इसकी लड़ाई उनके संघ की ओर से लड़ी जा रही है. प्रदर्शन के दौरान फणिधर महतो, जिला मंत्री पंचम झा, उपाध्यक्ष सुधा कुमारी, मोहन किशोर, कुणाल शुक्ला, पूजा कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है