21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत भारत स्टेशन के तहत गोड्डा रेलवे स्टेशन का हो रहा है कायाकल्प

रेलवे स्टेशन पर एक्सीलेटर के साथ ही फुट ओवर ब्रिज का किया जा रहा निर्माण

अमृत भारत स्टेशन के तहत गोड्डा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. स्टेशन में परियोजना के तहत तेजी से काम किया जा रहा है. स्टेशन के बाहरी व भीतरी हिस्से में नया-नया स्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है. मालूम हो कि मालदा डिविजन के कुल 15 स्टेशनों में गोड्डा रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन में विकसित करने के लिए चयनित किया गया है. इसके तहत पिछले साल ही इस परियोजना में काम प्रारंभ है. इसके तहत स्टेशन का पूरा लुक परिवर्तित दिखेगा. स्टेशन के सामने का इलाका भी बेहतर लुक में रहेगा. स्टेशन परिसर में पार्किंग सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर बेहतर तरीके से ध्यान दिया गया है. परियोजना के तहत पहले फेज में 15 करोड़ से स्टेशन का विकास किया जाएगा. दूसरे चरण में 10 करोड़ की राशि से अन्य विकास के काम किये जाएंगे. मालूम हो कि पहले फेज में स्टेशन में दो-दो फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही एक विद्युत चलित एक्सीलेटर का भी निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य शुरू किया गया है. अगले एक-डेढ महीने में एक्सीलेटर का निर्माण कार्य पूरा भी हो जाएगा. स्टेशन बनाने के साथ ही फुट ओवर ब्रिज व एक्सीलेटर की आवश्यकता हो गयी थी. इसका कारण है कि रेलवे स्टेशन से प्लेटफॉर्म की ऊंचाई काफी है. ऐसे में प्लेटफार्म तक आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विशेषकर बुजुर्ग महिला व पुरुष के साथ ही अस्वस्थ लोगों को अत्यंत परेशान होना पड़ता है. इसके अलावा पहले चरण के निर्माण कार्य में पूरे स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाना है. पार्किग को आगे बढ़ा दिया गया है. नये तरीके से स्टेशन के सामने का भाग बनाया जा रहा है, जिसको आकर्षक लुक दिया जाएगा. स्टेशन में घुसने के साथ ही वॉल टीवी लगायी जायेगी. उसमें ट्रेन के आने-जाने की समय सारिणी प्रकाशित की जाएगी, जो पहले नहीं थी. यात्रियों के बैठने आदि की जगह का भी विस्तार किया जाएगा. वीआइपी लॉज बनाया जाएगा, जहां कुछ राशि देकर बेहतर लाभ उठाया जा सकता है. इसका जिक्र मालदा डिविजन के डीआरएम विकास चौबे ने किया था. बताया कि यात्रियों को कई बेहतर सुविधाएं मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें