झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ के जिला कमेटी गोड्डा की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत रसोईया एवं संयोजिका को हटाये जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है. आमरण अनशन अशोक स्तंभ पर किया गया. आमरण अनशन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुरेश्वरी देवी, मो सुशीला अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन पर बैठ गयी हैं. कार्यकम की अगुआई मनोज कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया है. श्री कुशवाहा ने बताया कि नियम कानून को ताक पर रखकर डीएसइ द्वारा रसोईया को हटाने का काम किया गया है. जांच करने के बजाय बेरुखी से वर्षों से काम कर रही रसोईया को हटा दिया गया. इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. बताया कि साजिश रचकर पूरे कारनामे को अंजाम दिया गया, जिसकी जांच करने के बजाय कार्रवाई कर दी गयी. बताया कि संघ का निर्धारित अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन चलता रहेगा. इसके बाद भी डीएसइ को हटाने का आदेश वापस नहीं लेंगे, तो रसोईया 28 जुलाई को शहीद स्मारक पर आत्मदाह करने को बाध्य होंगे. वहीं माले नेता अरुण सहाय व जिलामंत्री रामदास साह ने भी आमरण अनशन का समर्थन किया. कहा कि इस पूरे मामले में निर्णायक लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है, ताकि जिलेभर के स्कूलों में रसोईया संयोजिका का शोषण बंद हो. आमरण अनशन कार्यक्रम में जिला सचिव अनिता ठाकुर, उपाध्यक्ष रेखा देवी, भाकपा-माले के जिला सचिव रामदास साह, एक्टु राज्य उपाध्यक्ष अरुण सहाय, संरक्षक संजीव ठाकुर, राजो देवी, उर्मिला देवी, प्रखंड अध्यक्ष अंजलि देवी, ललिता देवी, शिखा देवी, फादो देवी, शफीक अंसारी राम प्रवेश साह, चतुरी मांझी आदि दर्जनों संयोजिका रसोईया उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है