गोड्डा- भागलपुर मार्ग पर कारगिल चौक से गोढी विवाह तक नगर परिषद की ओर से अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया. सड़क के दोनों ओर बसे गुमटी व झुग्गी-झोपड़ी को हटाने के लिए नगर परिषद की ओर से बुलडोजर चलाया गया. कार्रवाई कर सड़क के दोनों ओर साफ-सुथरा किया गया है. वहीं मॉल के समीप भी अवैध रूप से रखे डीजी सेट आदि को भी हटाने के लिए क्लिनिक तथा अल्ट्रासांउड संचालकों को चेतावनी दी गयी. इसके साथ ही सभी से जुर्माना वसूल करने की चेतावनी भी दी गयी. बुलडोजर देखकर रोड किनारे दुकानदारों के हाथ पैर फूलने लगे. जल्दीबाजी में समान आदि को हटाया गया. गोढी विवाह भवन के समीप को नाश्ता, फल आदि की दुकानों को बुलडोजर चलाकर नगर परिषद ने ढहाने का काम किया. इससे दुकानदारों में नाराजगी भी देखी गयी. दुकानदार दुकान हटते ही नगर परिषद को कोसने लगे. इसको लेकर कुछ दुकानदार गोढी मुहल्ले में ही आपस में भिड गये. इसके बाद मामला नगर थाना पहुंचा. हालांकि कार्रवाई को लेकर पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दे दी गयी थी. इसको लेकर माइकिंग भी की गयी थी. फिर भी दुकानदारों द्वारा पूर्व घोषणा की अनदेखी की गयी. फलत: दुकानदारों पर बुलडाेजर चलाना पडा. मालूम हो कि इसके पहले गोड्डा-दुमका रोड पर भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा चुका है. इस दौरान नगर प्रशासक आशीष कुमार के अलावे सिटी मैनेजर रोहित कुमार, सुमन, टुनटुन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है