देवडांड़ थाना क्षेत्र के गरबन गांव में 13 वर्षीय किशोरी की जहर खाने से हालत गंभीर हो गयी. किशोरी का नाम सलीता कुमारी है. सोमवार की सुबह में किशोरी ने गुस्से में आकर थाइमेट आदि का सेवन कर लिया. जिसके बाद किशोरी की हालत बिगड गयी. किशोरी को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर के ओर से उपचार किया गया. डॉक्टर ने बताया की घायल किशोरी की हालत गंभीर है और उसका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया गया है. दोपहर में किशेारी को रेफर किये जाने के बाद भी नहीं ले जाया जा सका था. चिकित्सक ने बताया कि दवा खाने के बाद देरी से किशोरी को लाया गया, जिसके बाद हालत खराब हो गयी. किशोरी बेहोश थी. किशोरी की मां ने बताया बेटी को स्कूल जाने के लिए कहा गया था. बेटी मोबाइल पर व्यस्त थी. बस इतनी छोटी सी बात पर उसने ऐसा कदम उठाया. बोली कि उस समय घर पर कोई नहीं था. गुस्से में आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया. वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस घटना की जानकारी नगर थाना को दी गयी और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर फर्द बयान लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है