19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथरगामा में विदेशी शराब से लदा दो कंटेनर जब्त, पांच गिरफ्तार

दो साल पहले भी गोड्डा नगर व पथरगामा थाना में भी जब्त किया गया था कंटेनर

पथरगामा थाना क्षेत्र के खरियानी पाइप लाइन के समीप शुक्रवार को विदेशी शराब से लदे दो कंटेनर को पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया है. इस दौरान इस कारोबार से जुड़े पांच आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शराब से लदे जब्त कन्टेनर को थाना लाया गया है. इस मामले को लेकर गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने पथरगामा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले की जानकारी दी. पीसी के बाद विज्ञप्ति जारी कर एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खरियानी पाइप लाइन की चहारदीवारी के अंदर गाड़ी में शराब लोड किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी. इस क्रम में पुलिस बल ने जब छापेमारी की, तो देखा गया कि कुछ लोग शराब की पेटी को एक गाड़ी से उतारकर कर दूसरी गाड़ी में लोड कर रहा है. इस दौरान वाहन में लदे पेटी को खोलकर देखा गया तो शराब की बोतलें थी. इसके बाद गाड़ी के अंदर व मकान की तलाशी के क्रम में अंडर ग्राउंड से भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटी बरामद की गयी. इस संबंध में वैध कागजात की मांग की गयी तो कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. बताया कि कुल 2204 पेटी शराब को जब्त किया गया है. इसमें विविभन्न नामी-गिरामी ब्रांड का शामिल है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक संख्या जेएच 01 ईटी 8700 व कंटेनर ट्रक संख्या आरजे 14 जीपी/8781 को जब्त कर थाना लाया गया है. पुलिस ने इस कार्य में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में तुलसीकित्ता पथरगामा निवासी उपेंद्र भगत, अमडीहा पथरगामा निवासी देवनंदन महतो, केरवार पथरगामा निवासी श्याम महतो, जिला नुहू हरियाणा निवासी अकील हुसैन, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी मो अजीम के नाम शामिल हैं. इस मामले को लेकर सुसंगत धाराओं में पथरगामा थाना में कांड संख्या 129/2024 दर्ज कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेजा जा रहा है. इस मामले को लेकर गठित छापेमारी दल में गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, पथरगामा पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुदेव चौधरी, थाना प्रभारी पथरगामा अभिनव आनंद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कृष्णा साह, पथरगामा थाना के अवर निरीक्षक रामविनय सिंह समेत मुफ्फसिल थाना व पथरगामा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. पकड़ा गया उपेंद्र भगत शराब का बड़ा कारोबारी है. यह अरूणाचल प्रदेश में बने शराब को यहां कई बार लाया और खपाया भी है. इसके पहले भी उपेंद्र भगत द्वारा कंटेनर में शराब भरकर लाया गया था, जिसको करीब दो साल पहले नगर थाना की पुलिस द्वारा गांधीग्राम से पकड़ कर लाया गया था. उस दौरान कंटेनर में तकरीबन 1200 शराब की पेटियां थी. इसके अलावा आबकारी विभाग के मनोज कुमार द्वारा भी अरूणाचल प्रदेश के शराब को यहां जब्त किया था. इस मामले में चालक को जेल भेजा गया था. तभी आबकारी विभाग ने इसका कनेक्शन लोकल माना था. लेकिन तब मामले का खुलासा नहीं किया गया था. वहीं पथरगामा थाना क्षेत्र में कंटेनर में शराब के खेप की ढुलाई कोई आश्चर्य की बात नहीं रह गयी है. बीते वर्ष 2023 के जनवरी माह में भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कंटेनर में लदा इंग्लिश शराब का खेप जब्त किया था. पुलिस ने शराब के खेप के साथ-साथ कंटेनर के चालक को भी गिरफ्तार किया था. मामले को लेकर पथरगामा थाना में कांड संख्या 13/23 में उत्पाद अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बता दें कि गोड्डा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर वाहन संख्या बीआर 01 जी एल 8261 पथरगामा थाना क्षेत्र होते हुए अवैध शराब ले जा रहा है. इसके बाद उत्पाद विभाग, जिला पुलिस व पथरगामा पुलिस ने गांधीग्राम से कड़ी निगरानी शुरू कर दी. वहीं पथरगामा पेट्रोल पंप के समीप पुलिस के सघन जांच में गोड्डा की ओर से आ रहे कंटेनर वाहन को रोका गया और वाहन की तलाशी ली गयी थी, जिसमें जांच के बाद कंटेनर में 470 शराब की पेटी पायी गयी थी. इस मामले में संलिप्त वाहन चालक नौवाचक समस्तीपुर निवासी सहिंद्र चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें