22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा के गांधी मैदान में दीपिका पांडेय सिंह ने किया ध्वजारोहण, राज्य सरकार की गिनायी उपलब्धियां

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कृषि मंत्री ने ली परेड की सलामी, महान स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

गोड्डा के गांधी मैदान में राज्य की कृषि मंत्री सह पशुपालन, सहकारिता व आपदा मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने ध्वजारोहण किया. 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीमती पांडेय ने तिरंगे को सलामी देते हुए परेड की सलामी ली. परेड का निरीक्षण कर श्रीमती पांडेय ने देश की आन, बान व शान के प्रतीक तिरंगे का ध्वजारोहण करके महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान डीसी जिशान कमर के साथ एसपी नाथू सिंह मीणा के साथ विभिन्न विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे. कृषि मंत्री ने गांधी मैदान के मंच से उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इस सरकार में कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को गिनाया. कहा कि अब तक कुल 18 हजार आवेदकों का आवेदन स्वीकृत किया गया है. अबुआ आवास के तहत 9972 लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित की गयी है. तीसरी किश्त की राशि लाभुकों को दी गयी है.

किसानों के केसीसी ऋण माफी पर मंत्री का रहा फोकस

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जिले के 19 हजार 465 किसानों के लिए 75 करोड़ रुपये किसानों के केसीसी ऋण को माफ किया गया है. फुलो झानो की महिला समूहों को कई आजीविका की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा हें. 190 बच्चियों को सखी मंडल के माध्यम से बाल विवाह से रोका गया. सावित्री बाई योजना के तहत 37 हजार बालिकाओं को लाभ पहुंचाया गया है. साइकिल योजना के तहत सभी छात्र-छात्राओं को कुल 24 सौ बच्चों को साइकिल दी गयी है. पेंशन, सोबरन धोती-साड़ी योजना की उपलब्धियों को भी कृषि मंत्री ने गिनाया. स्वामी विवेकानंद योजना के तहत दिये जा रहे लाभ को गिनाया गया. आदर्श विद्यालय योजना के तहत चलने वाले स्कूलों की उपलब्धियों को भी गिनाया. जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऑन लाइन शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है. लाइब्रेरी आदि बनाया जाएगा. मनरेगा के तहत 50 हजार 499 परिवारों को काम उपलब्ध कराया गया है. सिंचाई कूप संवर्धन योजना की उपलब्धियों को भी कृषि मंत्री ने गिनाया. जाहेर स्थान व कब्रिस्तान घेराबंदी योजनाओं को की उपलब्धियों को भी कृषि मंत्री ने गिनाये. इसके अलावा राज्य स्तर पर कृषि के क्षेत्र में सरकार की आने वाली योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रीमती पांडेय ने जिले के स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों से मिलकर उनके प्रति आभार व्यक्त कर सम्मानित किया. वहीं बेहतर काम करने वाले जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत पदाधिकारियों के बेहतर कार्य को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमें डीडीसी स्मिता टोप्पो के साथ डीटीओ कंचन कुमारी भदोलिया, डीइओ के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें