गोड्डा जिले के मोतिया ओपी व महागामा में रविवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बुलायी गयी थी. महागामा में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि मोतिया ओपी में इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक ने अध्यक्षता की. महागामा की बैठक में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, सीओ खगेन महतो, बीडीओ सोनाराम हांसदा, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि सभी अखाड़े वालों से बिना डीजे के पूर्व निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया. जिससे पुलिस प्रशासन जुलूस मार्ग और जुलूस पर ध्यान रख सके. कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान पुलिस गश्ती तेज रहेगी. साथ ही विशेष पुलिस बल भी लगाये जायेंगे. लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की बात कही. बीडीओ सोनाराम हांसदा ने कहा कि जुलूस की निगरानी के लिए आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी भी नियुक्त किए जायेंगे. लोगों को अफवाहों से बचने की अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. शांति और सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. लोगो से सोशल मीडिया पर तथ्यहीन पोस्ट नही करने की अपील किया. बैठक के दौरान दोनों समुदाय के लोगों के सुझाव भी लिया गया. सभी पंचायत के मुखिया ने अपने क्षेत्रों में मनाये जाने वाले मुहर्रम के कार्यक्रमों व जुलूस की जानकारी भी दिया. इस अवसर पर शांति समिति के दर्जनों लोग मौजूद थे.
असामाजिक व शरारती तत्वों पर रखें कड़ी नजर : पुलिस निरीक्षक
मोतिया ओपी की बैठक में पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक एवं थाना प्रभारी महावीर पंडित ने मुहर्रम आयोजक कर्ताओं से मुहर्रम जुलूस को निर्धारित रूट एवं निर्धारित समय से ही निकालने व समापन करने का निर्देश दिया गया. लाइसेंस धारियों को अपनी लाइसेंस नवीकरण तथा लाइसेंस में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने, जुलूस में मशाल लेकर नही चलने, मर्करी का खेल नहीं दिखाने, नशा करने वालों को जुलूस में शामिल नही होने देने के संबंध में चर्चा की गयी. साथ ही सामाजिक व धार्मिक उन्माद फैलाने वाले स्लोगनों व संगीत पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने, सामाजिक तथा धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने सहित अन्य दिशा-निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है