शहर से सटे गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित कझिया नदी से देर रात 27 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक का नाम फंटुश साह पिता कामेश्वर कुमार साह बताया जाता है. युवक के शव को देर रात नदी में पानी से निकाला गया है. परिजनों द्वारा युवक की खोजबीन की जा रही थी. खोजबीन के क्रम में कन्हवारा गांव के कन्हवारा स्कूल के पास से नदी से युवक का शव बरामद किया गया. जानकारी होने पर नगर थाना सहित सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर, मुफस्सिल थाना की पुलिस रेस हो गयी. इसके बाद देर रात एसडीपीओ जेपीएन चौधरी भी पहुंचे. देर रात ही कन्हवारा में शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये और शव की पहचान की गयी. गांव के कृष्ण कन्हैया सहित बड़ी संख्या में युवा घटनास्थल पर जुट गये. पुलिस ने भी शव की शिनाख्त की. मृतक के चेहरे पर एक दो जगह से खून आदि के निशान पुलिस को मिले हैं. पुलिस ने तत्काल शव को बरामद किये जाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए देर रात ही सदर अस्पताल भेज दिया गया था. हालांकि दूसरे दिन बुधवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम किया जा सका. परिजनों ने घटनाकांड के बारे में बताया कि वह साइकिल से बालू ढोने का काम करता था. बालू ढुलाई कर शहर बाजार आदि में खपाता था. सुबह वह अपने गांव के अन्य दो लड़कों के साथ बालू उठाव करने गया था. देर रात 11 बजे भी जब नहीं लौटा, तो खोजबीन की गयी. इसके बाद युवक का शव कझिया नदी से बरामद किया गया. हालांकि पुलिस मामले को नदी में डूबने से जोड़ रही है. पुलिस को मिले साक्ष्य के आधार पर युवक की मौत डूुबने से हुई है. युवक शराब आदि का भी सेवन करता था. लेकिन परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा. थाना प्रभारी कृष्णा साहा ने बताया कि पूरे मामले पर पुलिस की नजर है. पोस्टमॉर्टम के बाद मामला क्लियर हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है