बोआरीजोर प्रखंड के बरहेट विधानसभा अंतर्गत देवीपुर पंचायत के सीजुआ गांव में भैंसा लड़ाई एवं खेड़हा मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता सीमोन मालतो, विशिष्ट अतिथि अजय हेंब्रम एवं रविंद्र टुडू द्वारा फीता काटकर किया गया. इस दौरान आदिवासी गुरु द्वारा अपने हाथ को हिलाकर शक्ति प्रदर्शन किया गया. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आदिवासी गुरु को सम्मानित किया गया. भैंसा लड़ाई में शामिल सभी प्रतियोगी को भी सम्मानित किया गया. अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी की अपनी संस्कृति अपनी पहचान होती है. इसलिए अपनी संस्कृति को कभी नहीं भूलनी चाहिए. इस मेला के आयोजन से स्पष्ट जाहिर होता है कि मेला के आयोजन करने वाले सदस्य अपनी संस्कृति को बचाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं. आदिवासी भाइयों को अपनी संस्कृति बचा कर रखनी चाहिए. आदिवासी मूल रूप से जल, जंगल और जमीन के संरक्षक होते हैं. वे प्रकृति के पूजक भी होते हैं. मेला में वृक्षों की पूजा कर प्रकृति के प्रेम को दिखाया गया है. मौके पर मुखिया रजीना मरांडी, मुनीलाल हांसदा, पिंकू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है