21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले की बैठक में बसंतराय की ज्वलंत समस्याओं पर हुई चर्चा

प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने व चक्का जाम की बनायी रणनीति

तस्वीर-31 बैठक में मौजूद माले नेता व अन्य प्रतिनिधि, गोड्डा माले की बसंतराय प्रखंड इकाई की बैठक शुक्रवार को अंचल मंत्री महेंद्र राकेश के आवास पर जाहिर अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा की गयी. नेता अरुण सहाय ने बताया कि अबुआ आवास समेत अन्य योजनाओं में बिचौलिये हावी हो गये हैं. जरूरतमंदों को आवास नहीं दिया जा रहा है. मोटी रकम लेकर प्रखंड से पंचायत तक आवास का वितरण किया जा रहा है. योजनाओं में बगैर नजराना दिये कोई काम नहीं हो रहा है. ब्लॉक और अंचल का चक्कर काटकर लोग परेशान हैं. इसके माध्यम से अधिकारी और कर्मी अपना वारा न्यारा करते हैं. नेताओं ने शहर से प्राइवेट बस स्टैंड और गोड्डा कोर्ट को हटाए जाने का भी विरोध किया. कहा यह सोची-समझी साजिश है. कॉरपोरेट कंपनियों को सौंपने की तैयारी है. ताकि बने संस्थान को कंपनियों के हाथों दिया जा सके. जिले में संस्थागत लूट है. सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव कराने में महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है. जिले में अस्पताल का भवन बन रहा है, जबकि डॉक्टर नदारत है. सिस्टम की मनमानी और भ्रष्टाचार की नीति चरम पर है. इन मुद्दों को लेकर आनेवाले दिनों में जिले में सरकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर जाम किया जायेगा. मौके पर महेंद्र, राकेश, विशाल मंडल, उमेश मंडल, बजरंगी यादव, नौरंगी यादव, मंटू यादव, सरजू पासवान, हेमंत दास, निजामुद्दीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें