18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजीटी की रोक के बावजूद बालू उठाव के जुगाड़ का नहीं थमा धंधा

जुगाड़ गाड़ी से कारोबारी कर रहे हैं उठाव

बालू उठाव को लेकर पूरे जिले में एनजीटी को लेकर प्रतिबंध है. जिला मुख्यालय में तो बालू उठाव को लेकर कमोबेश प्रतिबंध व रोकटोक लगाया गया है. पुलिस द्वारा कई बालू लदे वाहनों को जब्त किया गया है. फिर भी जिला मुख्यालय में कुछ जगहों पर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर कारोबारी बालू का उठाव करते हैं. कई जगहों पर शाम हाेते ही कारोबारी बालू उठाव के धंधे में जुट जाते हैं. जुगाड़ गाड़ी आदि से बालू का उठाव किया जा रहा है. ट्रैक्टर से बालू उठाव का धंधा फिलहाल बंद है. जिला मुख्यालय में पहले हरिपुर, बेलारी व सरौतिया से सटे बालू घाटों से रात के अंधेरे में जो बालू का उठाव कर शहर में प्रवेश करने का खेल होता था, वह कमोबेश ठप है. वहीं शहर से तीन किमी सटे नोनमाटी स्थित कझिया नदी से जुगाड़ वाहन से बालू का उठाव करते देखा जा सकता है. हालांकि यह धंधा चोरी छिपे चल रहा है. डीसी व एसपी के निर्देश के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा जमनी पहाडपुर सहित अन्य जगहों से तकरीबन चार जुगाड़ गाडियों को जब्त किया था, जिस पर केस भी दर्ज किया गया है. 10 जून के बाद बालू उठाव को लेकर कमोबेश पाबंदी जिला मुख्यालय में देखी जा रही है. लेकिन पथरगामा में बालू उठाव का धंधा बेरोकटोक जारी है. वहां एनजीटी के नियम कानून नहीं है. वहां नियमों को ताक पर रख कर बालू उठाव का कारोबार चल रहा है. पथरगामा के सनातन, उरकुसिया आदि इलाकों में बालू उठाव का कारोबार पूर्ववत है. सूत्रों की मानें तो वहां एक संगठित बालू तस्कर गिरोह काम करता है, जो बालू उठाव के धंधे में जुगाड़ लगाने में माहिर है. वहां सिर्फ पुलिस प्रशासन का शह मिलने की देर है. इसके बाद रफ्तार में ब्रेक लगने का सवाल नहीं है. पथरगामा पश्चिमी क्षेत्र में यह धंधा तेजी से चल रहा है. पासिंग गिरोह वहां सक्रिय है, जो सनातन व उरकुसिया से बालू का उठाव कर बिहार की सीमा में खपाता है. साथ ही पथरगामा व आसपास के एरिया में भी खपाया जाता है. प्रशासनिक दबाव के बाद कुछ दिन तक मामला शांत हो जाता है, फिर किसी को कुछ कहें चालू भी हो जाता है. इस जुगाड़ से जुड़े कुछ तत्वों की चांदी भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें