मेहरमा के एक गांव में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. महिला नेत्रहीन है. जिस समय दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, उस समय महिला घर पर अकेली थी. इसका फायदा उठाकर अबुआ आवास का निर्माण करने में लगे भरत रविदास ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले को लेकर मेहरमा थाना में कांड संख्या 93/14 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस बाबत आरोपी राजमिस्त्री भरत रविदास को पकड़ कर बुधवार को जेल भेज दिया. पीडिता के भाई से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति फुटबॉल खेलने गया था. इसी बीच नेत्रहीन महिला घर पर अकेली थी. पकड़ा गया आरोपी राजमिस्त्री अबुआ आवास को बनाने का काम कर रहा था. नेत्रहीन महिला को अकेला देखाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी मिस्त्री फरार हो गया. घटना की सूचना पीड़िता ने पति को घर लौटने के बाद दी. इसके बाद मंगलवार को पीड़िता अपने पति व भाई को लेकर मेहरमा थाना पहुंचीं. मेहरमा थाना की पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अविलंब केस दर्ज किया तथा आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. बुधवार को मेहरमा थाना की पुलिस द्वारा सदर अस्पताल पहुंचकर पीडिता का मेडिकल कराया गया. आरोपी को भी कोरोना आदि जांच के बाद जेल भेज दिया गया. मामला दर्ज करने के तुरंत बाद ही पुलिस ने इस मामले में शीघ्रता से कार्रवाई की है. …………………………………. बॉक्स में यौन शोषण की शिकार पहाड़िया युवती का पुलिस ने दर्ज किया बयान, करायी गयी मेडिकल जांच वहीं ललमटिया के एक गांव में यौन शोषण की शिकार पहाड़िया युवती का बुधवार को मेडिकल जांच करायी गयी है. खबर छपने के बाद ललमटिया थाना की एसआइ द्वारा सदर अस्पताल के लेबर वार्ड पहुचंकर पहाड़िया युवती का बयान दर्ज कराया गया है. पुलिस ने लिए गये बयान के बाद ललमटिया थाना में केस दर्ज किया है. मालूम हो कि पीड़िता राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र की है. लेकिन पीड़िता ललमटिया थाना क्षेत्र की हैलुतीबहियार गांव के युवक शशि मालतो से बीते तीन चार साल से शारीरिक संबंध में थी. पीड़िता को शादी का झांसा देकर पहाड़िया युवक ही यौन शोषण कर रहा था. इस बीच युवती दो-दो बार गर्भवती हुई, जिसके बाद दवा आदि खिलाकर गर्भपात कराया. इस बार भी पीड़िता गर्भवती हो गयी थी, जिसके बाद गर्भपात कराये जाने के बाद ही युवती की हालत बिगड़ गयी. सदर अस्पताल पहुंचने पर पहाड़िया युवती को तीन-तीन यूनिट रक्त चढ़ाया गया. इसके बाद जान बची. हालांकि खबर छपने के बाद पुलिस पूरी तरह एक्टिव हो गयी और मामले में कार्रवाई तेज कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है