15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर पर दुपट्टा रखकर आनेवाली छात्राओं को दी जाती है स्कूल से निकालने की धमकी

प्लस-टू उच्च विद्यालय, बसंतराय का मामलाफरमान जारी करने पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रमुख व जिप सदस्यों ने डीसी एवं डीइओ को सौंपा मांग-पत्र

प्लस टू उच्च विद्यालय, बसंतराय में पढ़नेवाली छात्राओं को सिर पर दुपट्टा रख कर आने पर स्कूल से निकाल देने की धमकी दी जाती है. स्कूल में ऐसा फरमान जारी करने के मामले को लेकर छात्राओं के अभिभावकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मदद मांगी है. इसको लेकर प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद, जिप सदस्य अरशद वहाब व एहतेशाम उल हक ने मंगलवार को डीसी जिशान कमर एवं डीइओ मिथिला टुडू को मांग पत्र सौंपकर प्रधानाचार्य चंद्रशेखर पंडित व सहयोगी शिक्षक विकास कुमार पर अनुसंधान कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. मालूम हो कि बीते दिनों विद्यालय में अध्यनरत नवमी, दसवीं और प्लस-टू के सैकड़ों छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उसे सिर पर दुपट्टा रखकर विद्यालय आने से रोका जाता है. छात्राओं ने प्रधानाध्यापक व सहयोगी शिक्षक पर सिर पर दुपट्टा रखकर विद्यालय नहीं आने, बालों में चोटी बांधकर आने जैसी तुगलकी फरमान जारी करने का आरोप लगाया था. छात्राओं का आरोप है कि धमकी दी जाती है अगर ऐसा नहीं किया गया तो विद्यालय से नाम काटकर टीसी दे दिया जायेगा. कई छात्राओं को उठक बैठक भी कराया गया है. छात्राओं ने बताया कि सैकड़ों लड़कियां डर से रोजाना क्लास करने विद्यालय नहीं पहुंचती है. दर्जनों लड़कियों स्कूल भी छोड़ चुकी हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू ने कहा कि मामले को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. संचिका उपलब्ध होने के बाद निर्णयलिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें