गोड्डा. स्थानीय पार्टी कार्यालय में आजसू की ओर से स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार महतो के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं के बीच वीडियो दिखाया गया. वर्तमान झारखंड राज्य के निर्माण के लिए तथा जल, जंगल व जमीन को बचाने का संकल्प लिया. शहीद निर्मल महतो, विनोद महतो की शहादत को नमन किया. वीडियो में कार्यकर्ताओं को इस बात की भी जानकारी मिली कि अपनी मांगें मनवाने के लिए लगातार संघर्ष करते हुए कई बार जेल भी गये व मनवाने में सफल रहे. पार्टी सुप्रीमाे सुदेश महतो महज 25 वर्ष की उम्र में विधायक चुने गये, उन्हें मंत्री बनाया जा रहा था. त्याग कर उनके द्वारा बड़ा उदाहरण पेश किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण भी किया. मौके पर केंद्रीय सदस्य विमल कुमार, अजय साह, जिला महासचिव दिलीप सिंह, जिला सचिव राजेंद्र महतो, बजरंगी महतो, श्याम सुंदर महतो, दिनेश मंडल, प्रदीप कोड़ा, पंकज दास, शती हरिजन, चंदन दास आदि उपस्थित थे. रंगमटिया में कार्यकर्ताओं ने किया झंडोतोलन गोड्डा. आजसू पार्टी के 38वां स्थापना दिवस पर स्थानीय रंगमटिया में पार्टी का झंडा फहराकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लोगों से संपर्क साधा गया. पार्टी के केंद्रीय सचिव संजीव कुमार महतो इसका नेतृत्व किया. पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के नेतृत्व में आजसू पार्टी ने राज्य को संवारने का संकल्प के साथ सांगठनिक विस्तार किया. झारखंड की जनता के बीच लोकप्रिय राजनीतिक संगठन के रूप में योगदान दे रही है. आजसू ने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का पार्टी ने निर्णय लिया था. गोड्डा समेत पूरे झारखंड में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. हर विधानसभा में 100 पौधरोपण किया गया. बताया कि झामुमो, राजद व कांग्रेस गठबंधन ने झारखंड की जनता को छला है. वादाखिलाफी की गयी है. वर्तमान सरकार को आजसू ने विवश कर पिछड़ा आरक्षण और जातिगत जनगणना के लिए बाध्य किया है. कार्यक्रम में आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में परीक्षित राज सिंह, दयानंद भारती, उमर अली, चंद्रशेखर आजाद, किशोर कुमार महतो, फाल्गुनी , अभिमन्यु कुमार आदि वरिष्ठ नेता शामिल थे. कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है