नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर पुराने यूनाइटेड बैंक में प्रवेश करने से पहले सैदापुर गांव के एक वृद्ध व्यक्ति सुशील कुमार ठाकुर को दो फ्रॉड द्वारा साढे 11 हजार रुपये की ठगी की गयी है. अपने आवेदन में ठगाये वृद्ध ने बताया कि दो अज्ञात उनके पास आये. उन्होने कहा कि वह उन्हें जानता है, वे सैदापुर गांव के हैं. बताया कि यह वाक्या दिन के तकरीबन 2.30 बजे का है. उनका कोई रोगी सदर अस्पताल मे भर्ती है. उसको पैसा देना जरूरी है. उनके पास 1.50 लाख रुपये कैश है, जो रूमाल में बंधा है. इसको बैंक में जमा कराना है. उनके पास आधार कार्ड नहीं हैं और रोगी को पैसा देना जरूरी है. वह 10-15 मिनट में आधार कार्ड लेकर आयेंगे. तब तक दोनों फ्रॉड द्वारा उनके पास के 11 हजार 500 नकदी देने को कहा. वृद्ध व्यक्ति रोगी की बात सुनकर दुखी हो गये तथा उक्त पैसा दे दिया. थोड़ी देर बाद जब उनके द्वारा बंडल को खोलकर देखा गया, तो नोटों के बंडल की जगह कागज का बंडल मिला. इसके बाद उनके द्वारा पूरे मामले की सूचना पुलिस को लिखकर दी गयी है. आवेदन में पुलिस से गुहार लगाया कि वे बैंक के सीसीटीवी कैमरे में उक्त दोनों अज्ञात को देखकर कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है