गोड्डा जिला प्रशासन जिले में खनिज संपदा के अवैध परिवहन पर रोक लगाने में शिकंजा कस रही है. इस निमित जिला प्रशासन द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुरूआती चेकपोसट का निर्माण किया गया है. इसके माध्यम से जिला प्रशासन अवैध खनिज संपदा के परिवहन पर रोक लगाने सहित अवैध कारोबार जिसमें नशा, मवेशियों और शराब की तस्करी व परिवहन पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा. बनाये गये चेकपोस्ट में सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट में दांड़े मोड, पोड़ैयाहाट का गंगवारा के समीप घटवारी चौक, अगिया मोड़, गोड्डा जिला मुख्यालय में खटनई चौेक व बसंतराय का कोरियाना इलाके में जिला प्रशासन द्वारा नये चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है. चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मालूम हो कि जितने भी चेकपोस्ट बनाये गये हैं, सभी स्थानों से अवैध शराब की तस्करी, पशु तस्करी, खनिज संपदा की तस्करी का खेल चलता रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित कर कार्रवाई की गयी है. हालांकि जिले में कुछ थाना क्षेत्र को यूं ही छोड़ दिया गया है, जबकि वहां से रात दिन खनिज संपदा की चोरी व अवैध परिवहन का खेल चलता रहा है. जिले के महागामा व हनवारा थाना क्षेत्र में अवैध खनिजों का परिवहन का दस्तूर है. इसमें सरकारी राजस्व की बड़े पैमाने पर क्षति होती है. जानकारी के अनुसार आम से लेकर खास तक की संलिप्तता हैं. इसके कारण खनिजाें के अवैध परिवहन को बढ़ावा मिलता है. इस पर रोक लगाये जाने की आवश्यकता हैँ. वही हाल पथरगामा थाना क्षेत्र का भी है. पथरगामा के उरकुसिया स्थित झारखंड बिहार सीमा पर भी सनातन आदि बालू घाटों से उठाव कर उरकुसिया होते हुए बिहार की सीमा में खपा दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है