24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने जमाया रंग

स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने जमाया रंग

संवाददाता / गोड्डा पथरा सुंदरपहाड़ी मुख्य मार्ग स्थित एस आर पब्लिक स्कूल ने अपना दसवां स्थापना दिवस महोत्सव के रूप में मनाया. मुख्य अतिथि के रूप में उप परिवहन आयुक्त सह सचिव उत्तरी छोटा नागपुर हजारीबाग विजय कुमार, विशिष्ट अतिथि डीएसइ दीपक कुमार, अल्पसंख्यक आयोग के राज्य सदस्य इकरारुल हसन आलम, स्कूल के संस्थापक अजीत कुमार सिंह और खिरधारी महतो ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि विजय कुमार ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे शुरू से ही विभिन्न गतिविधियों में आगे रहे हैं. यहां बेहतर शिक्षा दी जाती है, जिससे अभिभावकों को इस स्कूल से काफी अपेक्षाएं हैं. र्यक्रम के दौरान बच्चों ने कई शानदार प्रस्तुतियां दीं। शुरुआत स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना के माध्यम से विद्या की देवी की आराधना की. बच्चों ने संताली गीत और नृत्य, पंजाबी, ओडिसी आदि स्थानों की संस्कृति और रीति रिवाजों को मंच पर प्रस्तुत किया. इस दौरान स्कूल के निदेशक श्रवण कुमार महतो, प्राचार्य आरती कुमारी, जोमिशा जॉन, कृष्णा प्रसाद, निलेश कुमार, प्रीतम कुमार पोद्दार, कुंदन कुमार सत्यकाम, पवनदेव झा, विजय कुमार दिग्गल, मालती, अनीता, गीता, मारिया, विकास गुप्ता, मुकेश कुमार, सेबेस्टिन किस्कू आदि शिक्षकों ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे कार्यक्रम को रंगारंग बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें