15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन जमीन हथियाने के मामले में एसडीओ से लगायी न्याय की गुहार

शहर के दंत चिकित्सक पर दबंगों के सहारे जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप

गोड्डा शहर के गोढ़ी घाट मौजा में रैयती जमीन को जबरन हथियाने के मामले में फरियादी रामप्रवेश साह द्वारा एसडीओ वैद्यनाथ उरांव से मिलकर गुहार लगायी गयी है. फरियादी रूपियामा गांव का है. फरियादी रामप्रवेश ने एसडीओ से निर्माण कार्य रोके जाने की गुहार लगाते हुए दिये गये आवेदन में बताया है कि उनकी जमीन को शहर के जाने-माने दंत चिकित्सक गणेश पंडित द्वारा जबरन हथियाकर काम कराया जा रहा है. बताया कि जिस जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, वह 4 कट्ठा 16 धूर है. इसमें उनका हिस्सा 1 कट्ठा 04 धूर पड़ता है. उस जमीन पर एसडीओ के न्यायालय में आरइआर केस भी चल रहा है. इसके बावजूद भी दबंगों का सहारा लेकर दंत चिकित्सक उक्त जमीन पर मकान बना रहे हैं. बताया कि उनकी जमीन साकेतपुरी मुहल्ले में है. मना करने पर असामाजिक तत्वों से जान मारने की धमकी तक देते हैं. बताया कि ऐसे में उनके साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. रामप्रवेश ने एसडीओ के साथ पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ, नगर थाना प्रभारी आदि को भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया कि एसडीओ के यहां से आवेदन को जांच के लिए अंचलाधिकारी के यहां भेजा जा चुका है.मामले में कहीं भी सच्चाई नहीं है. उनके द्वारा मानिक दर्वे के दामाद से जमीन ली गयी है. रैयतों द्वारा जमीन सरकंडा के मानिक दर्वे के दामाद को बेच दी गयी थी. उनसे जमीन ली है. इसके बाद भी उनके द्वारा रैयतों को मोटी रकम चुकायी गयी. इसके बावजूद उनको लगातार परेशान करने का काम किया जा रहा है. उनको मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. जबकि उनके पास जमीन के सभी दस्तावेज हैं, जिसको जिले के अधिकारियों के पास दिखा चुके है.

– गणेश पंडित, दंत चिकित्सक, गोड्डा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें