पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में मतदान मिला-जुलाकर शांतिपूर्ण रहा. मतदान के शांतिपूर्ण होने की पुष्टि पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम व पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी ने की है. हालांकि कुछ बूथों पर इवीएम में तकनीकी समस्या की वजह से मतदान कुछ देर के लिए बाधित हुआ. लेकिन प्रशासन की सक्रियता से इवीएम की समस्या को जल्द ही दुरुस्त कर लिया गया. बताते चलें कि आदर्श राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय बालक पथरगामा बूथ संख्या 163 में इवीएम में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से लगभग एक घंटा मतदान बाधित रहा. वहीं आदर्श राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय बालक पथरगामा बूथ संख्या 161 में भी इवीएम में तकनीकी कारणों से लगभग 20 मिनट तक मतदान बाधित रहा. इसकी सूचना मिलते ही पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम मतदान केंद्र पहुंचकर इवीएम को सुचारू रूप से चालू कराया, जिसके बाद मतदाताओं ने वोटिंग की. इधर तकनीकी कारणों की वजह से कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम के धीमा चलने का मामला सामने आया. बताया गया कि रजौन खुर्द के बूथ संख्या 105 व बारकोप के बूथ संख्या 148 में इवीएम धीमी गति से काम कर रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी दोनों बूथों पर पहुंचकर इवीएम के स्पीड को बढ़वाया, जिसके बाद मतदाताओं ने सुचारू रूप से मतदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है