सामाजिक सुरक्षा कोषांग के विभिन्न ब्लॉकों में अपनी सेवा दे रहे कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने मांगों को लेकर सोमवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया. कंप्यूटर ऑपरेटरों ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मी 05 व 06 अगस्त को काला बिल्ला लगाकर कार्यालय में काम करेंगे. बताया कि यह पूर्व निर्धारित है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झारखंड के सभी जिलों में सामाजिक सुरक्षा के कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा काला बिल्ला दो दिनों के लिए लगाकर कार्य कर रहे हैं. कर्मियो ने मुख्य रूप से मानदेय में विसंगति को दूर करने, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं अन्य कार्यरत कर्मियों की सेवा सामाजिक सुरक्षा के स्वीकृत रिक्त लेखा लिपिक का पद एक मुश्त वरीयता के आधार पर समायोजित किया जाये तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत अन्य सुविधा के साथ-साथ 60 वर्ष उम्र सीमा तक सेवा की गारंटी दी जाने, सभी कार्यरत सामाजिक सुरक्षा कंप्यूटर ऑपरेटर, आउटसोर्स, दैनिक मजदूरी, संविदा एवं अनुबंध पर कार्यरत सभी कंप्यूटर ऑपरेटर की एक साथ वरीयता सूची प्रकाशित करने की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है