15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार कारणों से गोड्डा में गठबंधन की हुई हार, आलाकमान को सौंपी जायेगी रिपोर्ट : प्रदीप बालमुचू

लोकसभा चुनाव समीक्षा कमेटी ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, हार के कारणों पर हुई चर्चा

गोड्डा. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की करारी हार की समीक्षा करने प्रदेश चुनाव समीक्षा प्रभारी प्रदीप बालमुचू ने कांग्रेस कार्यालय में समीक्षा बैठक कर कार्यकर्ताओं की बातों को सुना. लोक सभा चुनाव समीक्षा समिति सदस्यों में प्रदीप तुल्सियान, भीम कुमार व सुलतान अहमद शामिल थे. इसके अलावा शशांक शेख गुहा भी मौजूद थे. प्रेस वार्ता में श्री बालमुचू ने कहा कि महागाामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को टिकट दिये जाने के बाद चेंज नहीं होना चाहिए था. टिकट कट जाने के बाद भी उनके द्वारा पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त की गयी. बावजूद उनके द्वारा पूरी तटस्थता के साथ देकर चुनाव लड़ने का काम किया है. कहा कि समीक्षा के दौरान पूरी बातें आयी है, जिसे केंद्रीय कमेटी को सौंपी जायेगी. सवालों के जवाब में कहा कि दीपिका पांडेय सिंह को टिकट मिलने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन व हंगामा की बात पर श्री बालमुचू ने कहा कि पूरी बात सामने आयी है. हरेक गतिविधि की भी जानकारी आलाकमान को दी जायेगी. श्री बालमुचू ने बताया कि गोड्डा में पार्टी की हार का एक नहीं बल्कि तीन से चार कारण हैं. चुनाव के पहले तीन दिनों तक पार्टी जीत की ओर थी. अचानक बदलाव आया. बताया कि समीक्षा के दौरान कई बातें सामने आयी है. उल्लेख कर रिपोर्ट में की जायेगी. एंटीकॉनवेंसिव से इंकार नहीं किया जा सकता है. मगर यह बात पूरी तरह से भी लागू नहीं की जा सकती है. श्री बालमुचू ने कहा कि चुनाव के दौरान कई ऐसी बातें हैं, जिससे कार्यकर्ताओं को दुख हुआ है, उस बात को भी व्यक्तिगत रूप से पूछा जा रहा है. कारण कि लोग किसी का खुलकर विरोध करने से अगर डर रहें है, तो उनसे अकेले में भी जानकारी ली जा रही है. श्री बालमुचू ने संताल के मंत्रियों के चुनाव के दौरान गतिविधि पर उठाये गये सवाल पर कहा कि इस पर भी ध्यान रखा जा रहा है. जल्द ही मंत्री गठन की भी संभावना बन रही है. यह भी कहा कि रिपोर्ट के बाद पार्टी नेतृत्व में बदलाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. पार्टी की ओर से चुनाव की समीक्षा के साथ आनेवाले विधानसभा को लेकर पार्टी व इंडिया गठबंधन की ओर से पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने का काम किया जायेगा. कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार फिर से बने. इस बात पर काम किया जा रहा है. श्री बालमुचू ने बताया कि संताल परगना में इंडिया गठबंधन काफी मजबूत है. यहां पार्टी 60 से 70 प्रतिशत सुदृढ़ है. गोड्डा विस क्षेत्र से ब्राह्मण उम्मीदवार देने की उठी मांग गोड्डा. समीक्षा बैठक में जिले के सभी प्रखंड के पदाधिकारी व शहर के पुराने तथा वयोवृद्ध कांग्रेसी शामिल थे. दौरान प्रदेश समीक्षा कमेटी के सामने ऐसे कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अंदर की बातों को खोलकर रख दिया. इस दौरान अपनी बातों को रखने वालों में पुराने कांग्रेसी जगधात्री झा, सच्चिदानंद साह, ऋृषिकेश भारद्वाज, मिर्जा मुस्तफा, जुगनू अली के अलावा अवधेश ठाकुर आदि ने कहा कि इस सीट पर अल्पसंख्यक को टिकट मिलने पर जीत को कोई रोक नहीं सकता था. बताया कि इंदिरा गांधी ने भी गोड्डा सीट पर मुसलमान कोटे के समीनउद्दीन को टिकट देकर जिताने का काम किया गया था. बताया कि गोड्डा में लगातार पांचवीं बार ही नहीं बल्कि कांग्रेस को कभी भी सीट का नहीं मिल सकती है. जब तक टिकट के लिए व्यक्ति का बदलाव संभव नहीं होगा. रगधात्री झा ने कहा कि खासकर गोड्डा विधानसभा सीट पर किसी ब्राह्मण जाति के उम्मीदवार देने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान जिला से लेकर प्रदेश तक के नेताओं के द्वारा पारदर्शिता का निर्वहन नहीं करने की बातों पर बल दिया. इस दौरान मंच पर जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, राजेश रंजन, हाजी इकरारुल हसन आलम,राजीव मिश्रा, ज्योतिंद्र झा, बिनय ठाकुर , के अलावा इरफान काजी, सत्यजीत सिंह बांबी, विपिन बिहारी सिंह, सोनी सिंह, मो आलमगीर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें