महागामा प्रखंड कार्यालय में कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो इमरान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मुख्य रूप से महागामा विधानसभा प्रभारी श्यामल किशोर सिंह के साथ कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह मौजूद थीं. कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी श्री सिंह ने अपने संबोधन में बूथ पर चर्चा करते हुए यूथ को पूरी तरह से मजबूत कर ही जीत को सुनिश्चित किये जाने की बातें कही. कहा कि एक-एक कार्यकर्ता बूथ पर तटस्थ रहकर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे. कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे. कहा कि कांग्रेस विकास की बात करती है, वहीं भाजपा विनाश की बात करती है. प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है. ऐसा गांव व मोहल्ला नहीं, जहां राज्य सरकार ने कोई काम नहीं किया हो. तमाम मुश्किलों के बावजूद महागामा में अस्पताल का निर्माण, ठाकुर कांटी प्रखंड में डिग्री कॉलेज बनाने का काम किया. आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज, कृषि विश्वविद्यालय, कोल्ड स्टोरेज आदि के काम भी किया जायेगा. युवाओं को नौकरी दी जाएगी. कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रतिभा रघुवंशी, उत्तराखंड की युवा कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति, व्यस राम, संजीत सिंह, राजीव जायसवाल व जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव मुख्य रूप से शामिल थे. इस क्रम में श्यामल किशोर सिंह ने ठाकुर गांगटी के प्रखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. दीपिका पांडे सिंह को ठाकुरगंगटी से भारी बढ़त दिलाने की शपथ ली गयी. बैठक की अध्यक्षता अवधेश ठाकुर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है