तसवीर-30 को-ऑपरेटिव बैंक गोड्डा में प्रेस वार्ता करतीं चेयरमैन विभा सिंह. प्रतिनिधि, गोड्डा को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन शनिवार को गोड्डा पहुंची. वह महगामा में आयोजित सरकारी कार्यक्रम से लौटी थी. इस अवसर पर को-ऑपरेटिव बैंक गयी. उन्होंने कहा की झारखंड राज्य सहकारी बैंक पिछले दो वर्षों में काफी प्रगति पर है. बैंक ने अपने कुल घाटे को खत्म कर लाभ अर्जित कर लिया है. पिछले वित्तीय वर्ष में 66.68 करोड़ का लाभ बैंक ने अर्जित किया. जिसे चालू वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है. बैंक इस वर्ष से अपने शेयर धारकों को लाभांस उपलब्ध करायेगी. बताया कि इस बार बैंक “हमारी बिटिया समृद्धि योजना” नये प्लान लायी है, जिसका लाभ जिलेवासियों को उठाना चाहिए. साथ ही यह भी बताया कि यह उनका ही प्रयास था कि आज बैंक किसानों को जीरो परसेंट ब्याज दर पर केसीसी ऋण उपलब्ध करा रही है. चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने ग्राहकों के साथ पैक्स, लैंप्स एवं सरकार के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करने को कहा है. मौके पर बैंक के ज्वाइंट डायरेक्टर सुप्रकाश रंजन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है