छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य इंप्लाइज फेडरेशन पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन करेगा. इसमें निकाय कर्मी को नियमित करने सहित समय पर वेतनमान आदि का भुगतान करने, सेवानिवृत निकाय कर्मी को लाभ मुहैया कराने, आउट सोर्सिंग मजदूरों का भुगतान सरकार से सीधे अपने खजाने से किये जाने की मांग सहित जीवन बीमा आदि का लाभ देने सहित अन्य मांगों को रखा गया. इस निमित संघ की ओर से 23 से चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत की गयी. 27 तक जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाले जाने सहित छह अगस्त को सत्ताधारी विधायक के यहां धरना देने, 12 अगस्त को मुख्यमंत्री के समक्ष धरना देने तथा 23 अगस्त को अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. इस बाबत सोमवार को राज्य स्तरीय नेता अशोक कुमार सिंह सहित राज्य के लखन हरिजन, संजय मंडल, जिलाध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर, नागेंद्र रमाणी, दीपक कमार, सत्यनारायण मेहतर, जितेद्र पंडित, पंकज, नरेश, महेश, गणेश, मुन्नी, आशा देवी आदि बैठक में मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष द्वारा आये बाहर के नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है