18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुकलुकी के ग्रामीणों ने ठेका कंपनी जिंदल के खिलाफ खोला मोर्चा

सड़क काट दिये जाने के बावजूद अब तक नहीं लगाया गया पाइप

गोड्डा जिले के लोगों के घर पाइप लाइन से गंगा का पानी पिलाने की महत्वाकांक्षी योजना ‘हर घर नल जल योजना’ के तहत गांव में पाइप बिछाने को लेकर सड़क काट दिये जाने के छह माह बाद भी जस का तस छोड़ दिया गया है. पाइप के लिए सड़क काट कर बगैर पाइप लगाये छोड दिये जाने पर सदर प्रखंड के पंचरूखी पंचायत के लुकलुकी गांव के लोगों ने ठेका का काम करा रही कंपनी जिंदल के खिलाफ रोष व्यक्त किया है. लोगों ने मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग वरीय पदाधिकारियों से किया है.

क्या है मामला :

पाइप लाइन बिछाने को लेकर गोड्डा के विभिन्न गांवों को जोड़ा जा रहा है. इस क्रम में ठेका कंपनी द्वारा गांव के अंदर लगभग सभी कनेक्टिंग पीसीसी सड़क की कटिंग किया गया है. विगत छह माह पहले लुकलुकी गांव में ठेका कंपनी के कर्मी व मजदूर गांव में ड्रिलिंग मशीन के साथ पहुंचकर कुल छह कनेक्टिंग पीसीसी सड़क को काट डाला. जानकारी में ग्रामीण सह समाजसेवी परिमल ठाकुर ने बताया कि पाइप बिछाने के लिए सड़क काट दिया गया. ऐसी सड़क बड़ी मुश्किल से पांच से आठ साल पहले बनाया गया है. सड़क बनाने में करीब तीन से छह लाख रुपये खर्च किये गये हैं. गांव के करीब 30 से 40 लाख रुपये की राशि से मुखिया के 14वें एवं विधायक मद आदि से बनाये गये सड़क को काटने के बाद छोड़ दिया गया है. श्री ठाकुर ने बताया कि गांव के सड़क को बांटने के बाद आज तक ठेकेदार व उनके लोग पाइप डालने नहीं पहुंचे हैं. इतना ही नहीं, लुकलुकी के अलावा डुमरिया, तरबारा, मंजबारा, कुराबा, नयाडीह, कुमर्सी, राजपुरा, चरका, जगता टोला, बड़ी कल्याणी, छोटी कल्याणी, जमजोरी, सबैजोर, शहरपुरा, रामपुर, रंगमटिया आदि गांव की भी हालत ऐसी है. सड़क काट दिये जाने के बाद पाइप नहीं लगाया गया है.

ग्रामीणों ने रास्ते को भरकर काम लायक बनाया :

ग्रामीण जटाशंकर ठाकुर ने बताया कि सड़क काट दिये जाने के बाद सीमेंट व सरिया का मलबा सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को तकलीफ दे रहा था. उसे लोगों ने अपनी मदद से उसी मलबे से ढंकने का काम किया है. ग्रामीण देवानंद झा, अमित मिश्रा, वार्ड पार्षद नीरज ठाकुर व अनिमेष ठाकुर ने बताया कि छह माह से हम सभी ठेकेदार का इंतजार कर रहे हैं कि कब वो पाइप डालने पहुंचेंगे. जब पाइप अब तक नहीं डाला गया है, तो पेयजल की व्यवस्था कब होगी, इस बात पर संशय बना हुआ है. कहा कि अगर सड़क को काटने के बाद पाइप बिछाकर उसे ठीक नहीं किया गया तो मामले को लेकर ग्रामीण पदाधिकारी से शिकायत के बाद अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे.

सड़क के किनारे को ड्रिल कर काटा, अब तक नहीं लगा पाइप :

गोड्डा के रंगमटिया गांव के समीप मालिनी मोड़ से रामपुर गांव की ओर जाने वाली मुख्य पीसीसी सड़क की लंबाई करीब सवा किमी है. एक किनारे से लेकर पूरी सड़क को काट डाला गया है. उक्त सड़क के काट दिये जाने के बावजूद अब तक पाइप नहीं लगाया गया है. बताया गया कि करीब डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया गया था. उक्त सड़क के एक भाग को काट दिये जाने के बाद वाहन लेकर चलने में लोगों के बीच भय बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें