सिर पर दुपट्टा रखने के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक का तबादला कर दिया गया हैं. आरोपों को सही ठहराते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू ने प्लस-टू उच्च विद्यालय बसंतराय में अध्यनरत छात्राओं के आरोप को सही ठहराते हुए प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर पंडित का तबादला गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत राजकीय कृत उच्च विद्यालय देवबंधा कर दिया है. गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय से पत्र जारी कर आदेश संख्या 1623 में प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर पंडित के तबादले का जिक्र किया गया है. मालूम हो की विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को प्रिंसिपल के द्वारा दुपट्टा सिर पर नहीं ओढ़कर वी सेप में रखे जाने को कहा गया था. इस पर अल्पसंख्यक छात्राओं को आपत्ति थी. साथ ही कहा गया था कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो विद्यालय से नाम काटकर टीसी दे दिया जायेगा. कई छात्राओं को उठक-बैठक भी कराया गया था. छात्राओं ने बताया कि सैकड़ों लड़कियां आत्मसम्मान के कारण या डर से रोजाना क्लास करने विद्यालय नहीं पहुंचती थी. इस फरमान से दर्जनों लड़कियां स्कूल भी छोड़ चुकी थी. स्कूल के प्राचार्य के द्वारा ड्रेस कोड का हवाला देकर उसे सिर पर दुपट्टा न रखकर दुपट्टे को वी सेप में लगाकर बालों में चोटियां बांधकर आने को कहा जा रहा था. इसकी शिकायत बच्चियों ने अभिभावकों को की थी. साथ ही बताया था कि अभिभावकों ने जनप्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद, जिप सदस्य अरशद वहाब, जिप सदस्य एहतेशाम उल हक से मदद मांगी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी प्रतिनिधियों ने उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू से मिलकर कार्रवाई के लिए मांग पत्र सौंपा था. बताया कि धमकी दी जाती है. जिसको सही ठहराते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक का तबादला कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है