24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को सुदृढ़ व समृद्ध बनाने के लिए तैयार होगी कई योजनाएं : दीपिका

जिला अध्यक्ष ने पूरी कमेटी की ओर से कृषि मंत्री का किया अभिनंदन

गोड्डा जिला कांग्रेस कार्यालय में सरकार के कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री दीपिका सिंह पांडेय का जोरदार स्वागत किया गया. जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने अपनी पूरी कमेटी की ओर से बुके और शाॅल देकर कृषि मंत्री का अभिनंदन किया. जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने सरकार द्वारा किसानों के हितों को देखते हुए बेहतर कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया. कृषि मंत्री श्रीमती पांडेय ने कहा संगठन ने मुझे एक छोटे कार्यकर्ता से उठाकर आज मंत्री बनाया है. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रति आभार है. लोगों की मांग व सुझावों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कहा, राजधानी रांची पहुंचकर सभी मुद्दों को प्रमुखता से निबटायेंगीं. जिला के किसानों को सुदृढ़ और समृद्ध बनाने के लिए कई तरह की योजनाओं के साथ काम किया जायेगा. आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा. राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यों को गिनाने का काम करे. क्योंकि जिस काम को राज्य सरकार कर रही है, उसे केंद्र सरकार का ना होने दें. इस बात का ध्यान रखें. आने वाले समय में झारखंड में महागठबंधन की सरकार फिर से बने, इस पर काम करना है. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी व स्वतंत्रता सेनानी नंदकिशोर मांझी, जगधात्री झा, सोनी झा, राज्य अलपसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम, सच्चिदानंद साह, विनय ठाकुर, प्रियव्रत झा, ऋषिकेश भारद्वाज, अभय जायसवाल, जुगनू अली, प्रियव्रत झा, जोतिन्द्र झा, मिर्जा जुगनू, दिलीप ठाकुर, सुशीला देवी, विनय पंडित, तापस घोषाल, शिशिर झा, शिशिर ठाकुर, सोनी सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें