तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान महागामा प्रखंड क्षेत्र में संपन्न हुआ. इस दौरान महागामा प्रखंड क्षेत्र में 47,133 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लक्ष्य के अनुरूप 98.56% बच्चों को खुराक पिलायी गयी. अभियान के अंतिम दिन स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉक्टर एके सिंह ने क्षेत्र के महादेव बथान, लहठी व पलहारपुर गांव पहुंचकर पल्स पोलियो अभियान का घर-घर जाकर निरीक्षण किया. पोलियो अभियान के पहले दिन जन्म से 5 साल तक के बच्चों को 147 बूथों पर 39 हजार 400 बच्चों को खुराक पिलायी गयी. वहीं दूसरे दिन घर-घर जाकर 4 हजार 884 व तीसरे दिन 2 हजार 68 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. इसके लिए 143 पोलियो बूथ के अलावा चार चलंत बूथ भी बनाये गये थे. अभियान को सफल बनाने के लिए 32 सुपरवाइजर की तैनाती की गयी थी तथा 14 वैक्सीन डिपो बनाया गया था. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक के साथ बीपीएम देवेंद्र पंडित, डॉ अभिषेक सानू, तरूण दे सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है