महागामा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें से दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर किया गया. पहली घटना जमाइडीह गांव के मुख्य सड़क पर घटी, जहां पर तेज रफ्तार जा रही जुगाड़ गाड़ी पलटने से चालक महागामा निवासी मोहम्मद दाऊद गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया गया. डॉक्टर एकता कुमारी ने घायल का प्राथमिक उपचार कर सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया. वहीं दूसरी घटना भंडारीडीह गांव सड़क पर घटी जहां बांका जिला के भितिया निवासी राजीव कुमार भगत व पिंकी कुमारी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को रेफर अस्पताल महागामा पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायल महिला पिंकी कुमारी के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल पति-पत्नी महागामा प्रखंड क्षेत्र के अस्तुल्ला समरा गांव अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इस दौरान बाइक असंतुलित होने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है