गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग स्थित पथरगामा के साप्ताहिक हाट में सोमवार को वाहनों की लंबी कतार से जाम लग गयी. मुख्य मार्ग पर हटिया लगाये जाने व सड़क किनारे जहां-तहां ऑटो टोटो व बाइक के खड़ा कर देने की वजह से हमेशा सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. लगभग 20 मिनट तक मुख्य मार्ग स्थित सड़क पर वाहनों का जाम लगा रहा. बाद में जाम में फंसे वाहन चालकों के ही सूझबूझ से किसी प्रकार वाहनों को बारी-बारी पूर्वक जाम से बाहर निकाला गया. लगे वाहनों के जाम में छोटे पहिये वाले वाहनों के साथ-साथ बस, ट्रक, हाइवा, ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहन भी फंसे रहे. बता दें कि पथरगामा हाट रोड, मुख्य चौक, स्टेट बैंक रोड, बड़ी दुर्गा मंदिर रोड में ऑटो-टोटो चालक मनमाने तरीके से सड़कों पर अपना वाहन खड़ा कर देते हैं, जिसे देखने की फुर्सत किसी को नहीं है. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. सड़क पर मनमाने तरीके से वाहन खड़ा किये गये वाहनों को जब्त कर जुर्माना लगाना चाहिए. इसके साथ ही पथरगामा ब्लॉक मोड़ स्थित गोड्डा पीरपैंती मुख्य मार्ग पर सोमवार व शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट को भी किसी खाली स्थान पर शिफ्ट करने की व्यवस्था की जानी चाहिए, क्योंकि हाट के दिन हमेशा मुख्य मार्ग पर घंटों जाम की समस्या बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है