17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड को लेकर मैराथन दौड़ में युवाओं ने लिया हिस्सा

मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम

गोड्डा में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से रन फ़ॉर ड्रग फ्री झारखंड का आयोजन किया गया. मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने को लेकर थीम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन भदोलिया, जिला कोषागार पदाधिकारी सुनील सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो, रितेश कुमार सहित अन्य गणमान्य द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कर किया. गांधी मैदान स्थित अशोक स्तंभ से नहर चौक, सरकंडा चौक, कॉलेज मोड़ पार्क, बायोडायवर्सिटी पार्क, गोड्डा तक आयोजित की गयी. बायोडायवर्सिटी पार्क में मैराथन दौड़ समाप्त होने के उपरांत जिला जनसंपर्क कार्यालय, गोड्डा द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मादक पदार्थों के सेवन से हो रहे दुष्परिणामों के प्रति आमजनों को जागरूक किया गया. बताया गया कि मादक पदार्थ से घर परिवार तबाह हो जाता है. जीवन नष्ट हो जाता है. इस दौरान संगीत की प्रस्तुति की गयी. बताया कि मादक पदार्थों से सबसे अधिक युवा प्रभावित हो रहे हैं. बुरी लत लग जा रही है और उनका जीवन बर्बाद हो जा रहा है. कई युवा मादक पदार्थों के खरीद-बिक्री में पकड़े जा रहे हैं. कम उम्र में ही जेल की सजा भुगत रहे हैं. आम लोगों से मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील किया व प्रति जागरूक रहने की भी सलाह दिया. अपने संबोधन में एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने मैराथन दौड़ के उद्देश्यों को बताया. कहा कि परिकल्पना भी नही कर सकते कि ड्रग्स सेहत के लिए कितना हानिकारक है. माउथ कैंसर जैसी अन्य गंभीर बीमारियों की चपेट में हम इससे आ सकते है. ड्रग्स से दूरी बनाये रखने की जरूरत है. जिला परिवहन पदाधिकारी, सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक बताया. बचाव से ही स्वास्थ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है. लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने एवं नियमित दौड़ एवं एक्सरसाइज करें एवं नशीले पदार्थों के सेवन करने से बचने को कहा. मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान श्याम देव चौड़े, द्वितीय स्थान पर राहुल कुमार एवं तृतीय स्थान पर रविंद्र महतो रहे. वहीं बालिका वर्ग में रसगुल्ली कुमारी प्रथम, सबीना बास्की एवं करीना कुमारी ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया. विजेताओं को एसडीओ व पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया. मंच का संचालन जिला कुश्ती एवं हॉकी संघ सचिव सुरजीत झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें