राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय से गंगासागर मोड़ होते हुए परियोजना के ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी तक पदाधिकारी व कर्मी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया. इस दौरान परियोजना के पदाधिकारी संदेश बडाडे एवं प्रणव कुमार ने बताया कि 78वें गणतंत्र दिवस की संध्या पर तिरंगा यात्रा निकाल कर परियोजना कर्मी एवं ग्रामीणों के अंदर देश भक्ति की भावना को जागृत किया गया है. भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 9 से 15 अगस्त तक देशवासी अपने घर पर तिरंगा लगाकर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं. देशवासी के दिल में देश भक्ति की भावना बना रहे तिरंगा यात्रा इसी का संदेश देता है. हमारे देश को आजाद कराने के लिए कई लोगों ने अपनी कुर्बानी दिये हैं. इस यात्रा के माध्यम उन वीर सपूतों को भी याद किया जाता है. तिरंगा का सम्मान सभी को करना चाहिए. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एरिया कार्यालय को तिरंगा के कपड़ों से खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. मौके पर साहित्यकार डॉ राधेश्याम चौधरी, राकेश सिंह, पंकज सिंह, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, दिनेश ओझा, इंद्रदेव टुडू, रामनाथ पंडित, अभयानंद सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है