22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोड़ैयाहाट विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न , युवाओं में दिखा उत्साह

पहले मतदान-तब जलपान स्लोगन को किया मजबूत

पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ. इस अवसर पर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. खास कर नये मतदाताओं के चेहरे पर खुशी देखने योग्य थी. पहली बार अपने मत का प्रयोग कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी शुरू हो गयी. यह उनसे बातचीत के दौरान भी झलकी. अपने मत का पहली बार प्रयोग करते हुए बूथ संख्या-114 पर रूपा कुमारी ने बताया कि आज हमने पहले मतदान-तब जलपान स्लोगन को मजबूत किया. अब सरकार बनाने में हमारी भी भागीदारी शुरू हो गयी. बूथ संख्या- 80 पर वंदना कुमारी ने बताया कि इसके पूर्व हर चुनाव में लोगों को मत का प्रयोग करने जाते देखती थी. तब बार-बार लगता था कि मेरी बारी कब आयेगी. काफी इंतजार के बाद आज पहली बार मौका मिला. लोकतंत्र के महापर्व में आज शामिल होने के बाद अच्छा लगा. बूथ संख्या-114 पर पहली बार वोट देने आये रमेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देने के बाद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. वोट देने का सपना आज साकार हुआ. बूथ संख्या- 109पर अखिलेश कुमार ने मतदान कर प्रसन्नता जाहिर की

कई बूथों पर मतदान करने को लेकर युवाओं बुजुर्गों और महिलाओं का दिखा उत्साह.

प्रखंड के मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से लोग आने लगे थे. 10 बजे तक चार से पांच मतदान केंद्र में भीड़ नहीं थी और लोगों ने बिना किसी परेशानी के मतदान का प्रयोग किया. मध्य विद्यालय द्रुपद कंपाउंड के मतदान के लिए एक बूथ बनाये गये थे. बूथ में सुबह जहां एक भी मतदाता नहीं थे, वहीं 80, 82, 83 में चार से पांच लोग लाइन में लगे हुए थे. इस दौरान मतदाताओं को मोबाइल बाहर रखने के लिए कहा गया. वहीं, कई लोग मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. व्हील चेयर से पहुंचे कई मतदाता प्रखंड के कई बूथ में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. लेकिन, इस दौरान व्हील चेयर से कई लोग को पहुंचाया गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें