झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा की ओर से दो सूत्री मांगो केा लेकर बुधवार को गोड्डा शहर में बाइक रैली निकाली गयी. इसमें लिपिकों ने सभी विभागों के लिपिकों का 2400 रुपये ग्रेड पे करने, सभी विभागों के लिपिकों का सामान सेवा शर्त समेत प्रोन्नति नियमावली बनाये जाने की मांग रैली निकालकर की गयी. लिपिक बाइक पर हाथ में बैनर लिखे स्लोगर के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारी लिपिक उपरोक्त मांगों को लेकर रौतरा चौक से नया समाहरणालय गोड्डा तक भी गये. साथ ही रास्ते में पड़ने वाले सभी महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया. सबों के द्वारा मांगों के समर्थन में नारेबाजी की गयी. इस रैली में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव आशुतोष पांडेय, झारोटेफ के जिला सचिव डॉ. सुमन कुमार, जिला सचिव मो. मोजाहिदुल इस्लाम, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मनोज हाजरा, सचिव राकेश कुमार झा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है