गोड्डा. समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. क्राइम मीटिंग में एसपी नाथु सिंह मीणा ने आये सभी एसडीपीओ व थानेदार को बाइक चोरी गिरोह पर शिकंजा कसने का निर्देश दिया. एसपी द्वारा जिले में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी को लेकर भी हर हाल में शिकंजा कसे जाने को कहा गया. सभी को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करने को कहा गया. डायन-विशाही आदि मामले में जागरुकता फैलाने को कहा गया. साथ ही एसपी द्वारा विभिन्न थाना कांडो की समीक्षा करते हुए दो वर्ष अधिक लंबित कांडों के निष्पादन का भी निर्देश दिया गया. सभी थानों के आकड़ों को समय पर प्रविष्ट कराने को कहा गया. इसके साथ ही अधिकाधिक कांडों के निष्पादन का लक्ष्य दिया गया. अवैध खनन के रोकथाम के लिए जिला खनन विभाग, सीओ आदि के समन्वय स्थापित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया. साथ ही एसपी ने संपत्ति मूलक अपराध को रोकने के लिए कहा गया. महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को रोकने सहित ठोस तरीके से कार्रवाई करने को कहा गया. इसके साथ ही एसपी ने कई बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया. नये कानून के बारे में भी बताया. साथ ही गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करने पर जोर दिया. इस दौरान एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, डीएसपी कुमार गौरव सहित इंस्पेक्टर व थानेदार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है