महागामा में रहने वाले बलबड्डा निवासी मेधावी छात्र देवांश व्रत व छात्रा प्रज्ञा व्रत ने नीट 2024 के परीक्षा में सफलता अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है. देवांश व्रत ने नीट परीक्षा के 720 में 705 अंक लाकर देश भर में 1100वां रैंक प्राप्त किया है. वहीं प्रज्ञा व्रत ने नीट परीक्षा में 720 में 610 अंक प्राप्त किया है, दोनों सफल छात्र-छात्राएं भाई-बहन हैं. मालूम हो कि देवांश व्रत ने पहली बार में ही नीट परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किया है. पिछले महीने ही देवांश ने संत माइकल स्कूल मोहनपुर से सीबीएसई के बारहवीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर गोड्डा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप किया था. देवांश व प्रज्ञा के सफलता पर बलबड्डा निवासी शिक्षक पिता पवन कुमार भगत व माता कविता रानी भगत सहित परिजनों में खुशी का माहौल है. नीट परीक्षा में सफल देवांश व्रत ने बताया कि उन्हें अपनी पढ़ाई के प्रति मेहनत और लगन के बदौलत बेहतर अंक के साथ सफलता का भरोसा था, जो सच साबित हुआ है. देवांश ने बताया कि वह एम्स दिल्ली में एडमिशन कराना चाहता है. देवांश व्रत की मां कविता रानी भगत ने बताया कि देवांश व्रत बचपन से ही पढ़ाई के दौरान हर क्लास में फर्स्ट आता रहा है, दसवीं कक्षा में भी देवांश व्रत ने डीएवी स्कूल ऊर्जा नगर से सीबीएसइ बोर्ड में 99.4 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें सम्मानित भी किया था. देवांश ने बताया कि नीट की तैयारी में सबसे अधिक मदद उन्हें संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल से ही मिला है और इसी स्कूल से उन्होंने 12वीं की पढ़ाई पूरी कर जिले में टॉप किया था. सफल छात्र देवांश व प्रज्ञा व्रत ने नीट परीक्षा में सफलता का श्रेय माता-पिता दीदी व शिक्षकों को दिया है. नीट परीक्षा में सफलता अर्जित करने पर देवांश व प्रज्ञा को परिजनों व आसपास के लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है