गोड्डा में फर्जी नेटवर्किंग कंपनी बनाकर युवाओं को ठगे जाने की जानकारी मिली है. बुधवार को ठगे गये युवकों ने मामले को लेकर हंगामा कर दिया. मामला भतडिहा दुर्गा मंदिर से आगे सरकंडा का है. बुधवार की सुबह भतडिहा दुर्गा मंदिर से समीप करीब दर्जन भर युवाओं ने ऑफिस के सामने खड़े होकर हंगामा किया. बताया जा रहा है डीबीआर नाम की एक मार्केटिंग कंपनी द्वारा युवाओं को 18 हजार रुपये सैलेरी देने के एवज में भारी भरकम रुपये की वसूली की गयी. युवाओं को जब लगा कि वे ठगी के शिकार हुए हैं तो दर्जनों युवाओं ने जमा होकर कंपनी के संचालनकर्ता को घेरकर रकम की मांग की. हंगामा होने के बाद सभी एजेंसी का शटर गिराकर भाग खड़े हुए. हंगामा होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. तब जाकर पुलिस पहुंची. युवाओं ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की तथा मामले का उल्लेख किया. हंगामा कर रहे युवाओं ने बताया कि काम पर रखने वाले एजेंटों द्वारा यह बताया गया कि यह एक प्रकार की मार्केटिंग कंपनी हैं. इसमें प्रोडक्ट बेचना है तथा सबों को जोडना हैं. तब जाकर युवाओं ने कंपनी के संचालकों को घेरना शुरू किया. हालांकि इस बीच लड़कों ने अपने रिश्तेदारों को भी अपने नीचे जोड़ा और कंपनी पैसा लेकर चुप हो गयी. युवा बताते हैं कि जब उनके द्वारा वापस राशि मांगी गयी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया. फलत: दर्जनों युवा कंपनी के दफ्तर के बाहर जमा हुए और हंगामा कर दिया. हंगामा देख डीबीआर कंपनी के लोग भाग खड़े हुए. उनकी दो मोटरसाइकिल पुलिस को बुलाकर थाने के सुपुर्द कर दिया और कंपनी के खिलाफ थाने में मामले को भेजा गया. मालूम हो कि कई युवा बिहार के अलग-अलग कोने जैसे छपरा, सिवान जैसे जिलों से पहुंचे थे. बताया कि वे यहां फ्रॉड के चक्कर में पड़ नौकरी की लालच में गोड्डा में भटक रहे हैं. अक्सर युवा वर्ग शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में ठगी का शिकार बन जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है