पल्स पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग को 99.85 प्रतिशत उपलब्धि मिली है. यहां लक्ष्य के मुकाबले 99.85 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गयी है. मालूम हो कि इस बार पल्स पोलियो के वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 285666 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके मुकाबले विभाग द्वारा तीन दिनों तक अभियान चलाकर 285229 बच्चों का टीकाकरण कराया गया. हालांकि पहले ही दिन बूथ डे के दिन विभाग द्वारा 237337 बच्चों का टीकाकरण कराया जा चुका था. पल्स पोलियाे अभियान के तहत टीकाकरण में बेहतर रिजल्ट बोआरीजोर प्रखंड का रहा. बोआरीजोर व मेहरमा का रहा. बोआरीजोर में लक्ष्य से अधिक 100.97 बच्चों का तथा मेहरमा में 103.02 बच्चों का टीकाकरण कराया गया. हालांकि इसके अलावा दूसरे अन्य प्रखंडों में भी बेहतर तरीके से टीकाकरण कराया गया. गोड्डा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भी बेहतर तरीके से टीकाकरण कराया गया. मालूम हो कि इस बार पल्स पोलियो अभियान को लेकर तीन दिन तक टीकाकरण किया गया. पहले दिन बूथ पर टीकाकरण को लेकर अभियान चलाया गया. दूसरे व तीसरे दिन घूम-घूम कर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी गयी.
प्रखंड उपलब्धि प्रतिशत में
बोआरीजोर 100.97
गोड्डा शहरी 99.62गोड्डा सदर 99.41
महागामा 98.45मेहरमा 103.02
पथरगामा 98.94पोड़ेयाहाट 99.15
सुंदरपहाड़ी 97.56डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है