6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंतराय के सनौर में अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार छात्र जख्मी, भागलपुर रेफर

निजी काम से साइकिल से कुरमा जा रहा था

बसंतराय थाना क्षेत्र के डेरमा पंचायत अंतर्गत सनौर गांव में मांजर गांव निवासी 15 वर्षीय छात्र अज्ञात ट्रैक्टर के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र का नाम आरिफ, पिता एजाज आलम है. घायल को पड़ोसी राज्य बिहार के कुरमा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. ट्रैक्टर के धक्के से छात्र का पैर फ्रेक्चर हुआ है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र अपने निजी काम से साइकिल से कुरमा जा रहा था. इस क्रम में पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से भाग गया. घटना के बाद लोगों ने छात्र के परिजनों को जानकारी दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दरअसल ट्रैक्टर सनौर बालू घाट से बालू उठाव करने जा रहा था. जानकारी हो कि सनौर बालू घाट से केटेगरी एक के तहत सरकारी योजना के लिए बालू उठाव किया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर की तेज रफ्तार अक्सर हादसे को निमंत्रण देता है. बताया जाता है कि कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के लिए ट्रैक्टर चालक बेतरतीब सड़क पर गाड़ी दौड़ाते हैं, जिसके कारण हादसा हो जाता है. वहीं मामले पर पंचायत के मुखिया रिंटू चौधरी ने कहा कि बुधवार को किसी भी ट्रैक्टर को बालू उठाव के लिए चालान नहीं दिया गया है. वहीं घटना को लेकर इन्होंने भी अपनी सहानुभूति जाहिर की है.

31 दिसंबर को भी जुगाड़ वाहन के चालक की पलटने से हुई थी मौत

मालूम हो कि 31 दिसंबर की शाम को जमनी पहाड़पुर के लक्ष्मी गांव के जुगाड़ वाहन के चालक की वाहन पलटने से मौत हो गयी थी. चालक परन साह था. चालक जुगाड़ गाड़ी में बालू लादकर बेचकर गोड्डा से लौट रहा था. डीसी की सख्ती के बाद कुछ घाटों से चोरी-छिपे बालू का उठाव किया जा रहा है. लक्ष्मी गांव की तरफ भी चलान के आड़ में बगैर बंदोबस्ती के घाट से उठाव किया जा रहा है. दुर्घटना के बाद चालकों ने इस पर पर अपना मुंह खोलते हुए बताया था कि रात में जुगाड़ गाड़ी से बालू की ढुलाई की जाती है, जबकि नजराना दिन में भी देना पड़ता था. रात में आनन-फानन में ढुलाई करने से जुगाड़ गाड़ी का चालक अनियंत्रित होकर पलट गया और काल के गाल में समा गया. बालू लदे वाहन के चालक एक ही चलान पर बालू कई बार ढुलाई करते हैं. ऐसे में तेजी से वाहन काे हांकते हैं और दुर्घटना घटती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें