गोड्डा एसपी के कक्ष में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजित अपराध गोष्ठी में एसपी नाथू सिंह मीणा ने पुलिस कर्मियों को मुहर्रम को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये. कहा कि पुलिस को हर हाल में 13 जुलाई तक मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक करने को कहा गया है. साथ ही पुलिस को बाइक चोर गिरोह को लेकर भी शिकंजा कसे जाने का निर्देश थानेदार को दिया गया है. पुलिस को अवैध शराब के कारोबार सहित नशे के काराेबार पर भी अंकुश लगाये जाने का निर्देश एसपी ने दिया है. इस बाबत पुलिस को कारगर कार्रवाई करने को कहा गया है. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध तरीके से बिकने वाले पेट्रोल, डीजल व एसिड की बिक्री पर भी रोक लगाने को कहा गया है. एसपी ने थाना वार लंबित कांडों की समीक्षा की. कमियां पाये जाने पर आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही एसपी द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एटीएम, मॉल आदि को लेकर भी पुलिस को चौकन्ना रहने को कहा गया है. इन पर लगातार नजर बनाने को कहा गया है. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थाना में चल रहे दो वर्ष से अधिक लंबित कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. लंबित कांडों को निष्पादित करने का अधिक से अधिक निर्देश विभिन्न पुलिस फोर्स को दिया गया है. साथ ही संपत्तिमूलक अपराध को रोकने का आवश्यक निर्देश पुलिस को दिया गया है, ताकि चोरी की गतिविधियों पर पुलिस अंकुश रख सके. दौरान बैठक में महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, डीएसपी विनेश लाल सहित इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है